Friday, Mar 29 2024 | Time 17:01 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


हादोई में 119 और कोरोना संक्रमित मिले,संख्या हुई 3922

हरदोई, 19 सितम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के हरदोई में 119 और कोरोना संक्रमितों की पुष्टि के बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर 3922 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में 119 और कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिले में 3922 संक्रमितों में से इलाज के दौरान जहां 61 लोगों की मृत्यु हुई वहीं 3078 लोग ठीक हो चुके है। उन्होंने बताया कि अभी हरदोई में 781 कोरोना एक्टिव केस है।
उन्होंने बताया कि जिले में पॉजिटिव दर 3.9 प्रतिशत व रिकवरी रेट 78.40 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि 96386 सैंपल जांच के लिए भेजे गये। उन्होंने बताया कि अब तक सभी कोविड हास्पिटल से 1545 मरीजो को डिस्चार्ज किया गया जा चुका है तथा 1533 मरीजों का होम आईसोलेशन पूरा हो चुका है।
सूत्रों ने बताया 18 सितम्बर को 448 सर्विलांस टीमों द्वारा 15321 घरों के 77506 व्यक्तियों की जॉच की गयी तथा 97 एसएआरआई/वनएलआई लक्षण वाले व्यक्ति पाएं गए जिनकी सैंपलिंग करवाने के निर्देश दिये गये और वर्तमान में 215 हॉटस्पाट है। होम आइसोलेटड 261 तथा कोविड हास्पिटल के 94 मरीजों से एकीकृत कोविड एण्ड कण्ट्रोलरूम में तैनात अर्श काउण्सलर्स द्वारा काउंसलिंग के माध्यम से कोरोना मरीजों का उत्साहवर्धन करने के साथ कोरोना संक्रमण से बचाव के सम्बन्ध में उचित परामर्श एवं सलाह दी गयी।
सं त्यागी
वार्ता
More News
मुख्तार की मौत के मामले की होगी न्यायिक जांच

मुख्तार की मौत के मामले की होगी न्यायिक जांच

29 Mar 2024 | 4:16 PM

बांदा 29 मार्च ((वार्ता) उत्तर प्रदेश के बांदा में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने शुक्रवार को माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की मृत्यु के न्यायिक जांच के आदेश दिए।

see more..
यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

28 Mar 2024 | 11:53 PM

लखनऊ, 28 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नौ जिलों के आठ लोकसभा क्षेत्रों के लिए अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी गई, जिसके साथ ही इन क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

see more..
image