Saturday, Apr 20 2024 | Time 06:59 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उत्तर प्रदेश योगी गोरखपुर चार अंतिम गोरखपुर

मंडलायुक्त ने कहा कि इसी प्रकार देवरिया में बन रहे राजकीय मेडिकल कालेज का कार्य तेजी से चल रहा है। यह नवम्बर 2021 तक पूर्ण हो जायेगा। इसके अतिरिक्त गोरखपुर जनपद में बन रहे क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला के बी चरण का कार्य 30 सितम्बर तथा ए श्रेणी कार्य दिसम्बर तक पूर्ण हो जायेगा। 658.96 करोड़ रूपये की लागत से सोनौली-नौतनवां-गोरखपुर-देवरिया-बलिया फोरलेन मार्ग का कार्य 86 प्रतिशत पूर्ण किया जा चुका है अवशेष कार्य दिसम्बर 2020 तक पूर्ण हो जायेगा।
मण्डलायुक्त ने तरकुलानी रेग्युलेटर, राजकीय होम्योपैथिक कालेज बडहलगंज, रामगढ़ताल के प्रदूषण नियंत्रण संरक्षण योजना, एम्स के निर्माण की प्रगति, खाद कारखाना के निर्माण की प्रगति, गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन, जंगल कौड़िया-मोहद्दीपुर फोरलेन, जंगल कौड़िया से कालेसर फोरलेन, महराजगंज में इन्टीग्रेटेड चेक प्वाइंट, कुशीनगर कप्तानगंज से पड़रौना के सड़क चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, महराजगंज में भौवाबारी से परतावल तक चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, संघनित बायो गैस प्लान्ट धुरियापार, अमृत योजना के अन्तर्गत सीवरेज योजना, वार्डवार पाइपलाइन का विस्तार एवं गृह संयोजन योजना, पार्कांे के सौन्द्र्रीयकरण आदि के बारे में विस्तार पूर्वक मुख्यमंत्री को जानकारी दी।
मण्डलायुक्त ने मण्डल में गन्ना मूल्य के भुगतान की जानकारी देते हुए बताया कि मण्डल में 301827 कृषको के 110412 लाख रू0 के गन्ना मूल्य का भुगतान कर दिया गया है। उन्होंने गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के निर्माण की प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि परियोजना का निर्माण कार्य/प्रगति कार्य तेजी से चल रहा है जिसको समय सीमा के अन्तर्गत पूर्ण कराया लिया जायेगा।
मण्डलायुक्त ने कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए किये जा रहे कार्याे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कोविड संक्रमण की जांच की संख्या में लगातार वृद्धि किया जा रहा है मृत्यु दर को कम करने के लिए लेवल-2 व लेवल-3 के अस्पतालों में बेडो की संख्या को बढ़ाया जा रहा है। इसी प्रकार डोर तथा कोरोना संक्रमितों के कान्टेªट ट्रेसिंग भी कराया जा रहा है। मण्डल में लेवल-2 और लेवल-3 के 1396 बेड है जिसमें 191 वेन्टीलेटर युक्त तथा 80 एचएफएनसी सुविधा युक्त बेड है।
जिलाधिकारी के0 विजयेन्द्र पाण्डियन ने बताया है कि जनपद में 10 से 50 करोड़ के मध्य लागत के निर्माण कार्य की संख्या कुल 37 है जिसमें 24.69 करोड़ की लागत से सिसवा अन्नतपुर सहजनवां में बालिका विद्यालय का निर्माण, 15.66 करोड़ की लागत से मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में 2000 क्षमता के आडिटोरियम का निर्माण, हरिहरपुर में राजकीय पालिटेक्निक का निर्माण, बीआरडी मेडिकल कालेज में 100 नग ब्वॅाय हास्टल का निर्माण, महन्त अवैद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय जंगल कौडिया के निर्माण, महन्त अवैद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय जंगल कौड़िया परिसर में स्टेडियम का निर्माण, स्वदेश दर्शन स्कीम के स्प्रिचुअल सर्किट योजना में सभी निर्माण कार्यो को तेजी से कराया जा रहा है।
उन्होंने राप्ती नदी के बायें घाट पर घाट निर्माण की प्रगति के बारे में मुख्यमंत्री को जानकारी दी। जिलाधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन शहरी, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), कर करेत्तर राजस्व वसूली, मनरेगा, विधायक निधि, सांसद निधि, हर घर नल योजना, सड़को के निर्माण/अनुरक्षण, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, रामगढ़ताल के सौन्दर्यीकरण आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
उदय प्रदीप
वार्ता
More News
लाल अयोध्या का टाइटल लांच,भावुक हुये पहलाज निहलानी

लाल अयोध्या का टाइटल लांच,भावुक हुये पहलाज निहलानी

19 Apr 2024 | 9:46 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता व सेंसर बोर्ड के पूर्व चेयरमैन पहलाज निहलानी शुक्रवार को फिल्म ‘लाल अयोध्या’ के टाइटल लॉन्च के मौके पर भावुक हो गये।

see more..
2014 और 2019 के मुकाबले कम हुआ सहारनपुर में मतदान

2014 और 2019 के मुकाबले कम हुआ सहारनपुर में मतदान

19 Apr 2024 | 8:59 PM

सहारनपुर, 19 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश की सहारनपुर लोकसभा सीट पर 2009 और 2014 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार कम मतदान हुआ।

see more..
पश्चिम की हवा ने पहले चरण में कर दिया भाजपा का सफाया: अखिलेश

पश्चिम की हवा ने पहले चरण में कर दिया भाजपा का सफाया: अखिलेश

19 Apr 2024 | 8:57 PM

गौतमबुद्धनगर 19 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को दावा किया कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में ही पश्चिम की हवा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का सफाया कर दिया है।

see more..
उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर शाम पांच बजे तक 57.54 फीसदी मतदान

उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर शाम पांच बजे तक 57.54 फीसदी मतदान

19 Apr 2024 | 6:56 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर शुक्रवार शाम पांच बजे तक औसतन 57.54 प्रतिशत मतदान संपन्न हो चुका था।

see more..
image