Wednesday, Apr 17 2024 | Time 04:12 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


कुशीनगर एयरपोर्ट के लिए नौ सदस्यीय स्वास्थ्य टीम

कुशीनगर 23 सितम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में भगवान बुद्ध की निर्वाण स्थली कुशीनगर बन रहे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से जल्दी उड़ान शुरू कराने को लेकर जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं। बुधवार को एयरपोर्ट अथॉरिटी और स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद एयरपोर्ट पर नौ सदस्यीय स्वास्थ्य टीम की तैनाती कर दी। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनपी गुप्ता ने एयरपोर्ट अथारिटी के अधिकारियों को एयरपोर्ट पर नौ सदस्यीय टीम तैनात करने की जानकारी दी। कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से एयरपोर्ट पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों को इंटरनेशनल हेल्थ रेगुलेशन-2005, रोल एंड रिस्पांसिबिलिटी ऑफ एयरपोर्ट हेल्थ आर्गनाइजेशन, वेक्टर सर्विलांस एंड सैनिटेशन, आईएचआर रेगुलेशन, स्क्रीनिंग ऑफ पैसेंजर आदि के बारे में जानकारी दी गई।
वीडियो कान्फ्रेंसिंग में डा. पीके सेन, डा. प्रदीप खाशनोबिश, डा. तरुन कुमार, रिजनल डायरेक्टर लखनऊ डा. वीके चौधरी, डायरेक्टर कम्यूनिकेबल डिजीज यूपी डा. राजेंद्र कपूर, डीडी लखनऊ डा. सचिन कुमार आदि ने स्वास्थ्य कर्मियों को एयरपोर्ट पर उपलब्ध कराई जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी दी।अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए मुकेश यादव, मुन्ना गोंड, फार्मासिस्ट संतोष कुमार प्रसाद, अशोक कुमार, उपचारिका पूनम राय, सहायक उपचारिका सुप्रिया खरवार, बीएचडब्ल्यू अरविंद कुमार, वार्ड ब्वॉय अरुण कुमार भारती व रामनाथ तैनात रहेंगे । सभी सदस्य एयरपोर्ट पर नियमित स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती होने तक कार्यरत रहेंगे।
सं विनोद
वार्ता
image