Friday, Apr 19 2024 | Time 14:53 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


गोरखपुर और लखनऊ में होगा कोवैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल

लखनऊ 23 सितम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार ने भारत बायोटेक को कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल की अनुमति प्रदान कर दी है जो राजधानी लखनऊ और गोरखपुर में किया जायेगा।
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड के निदेशक डा वी कृष्णामोहन को लिखे एक पत्र में इस आशय की मंजूरी दी। उन्होने कहा कि गोरखपुर और लखनऊ में कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल की अनुमति दी जाती है जो भारत सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक सम्पन्न होगा।
उन्होने कहा कि क्लीनिकल ट्रायल एसजीपीजीआई के निदेशक डा आर के धीमान और गोरखपुर में बीआरडी मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा गणेश कुमार की देखरेख में होगा। दोनो चिकित्सक नोडल अधिकारी की भूमिका में होंगे जिनसे कंपनी को निरंतर संपर्क में रहना होगा।
श्री प्रसाद ने कहा कि ट्रायल अवधि में कंपनी नियमित तौर पर डाटा को उनसे तथा अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा डा रजनीश दुबे से साझा करेगी। दोनो नोडल अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी कि वे केन्द्र सरकार के प्रोटोकाल का अक्षरश: पालन कराये।
प्रदीप
वार्ता
image