Thursday, Apr 25 2024 | Time 16:07 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


राज्य सम्पत्ति के आवासों का कब्जा लेने आदि की व्यवस्था ई-आवास आवंटन प्रणाली से जोड़ी

लखनऊ 01 अक्टूबर (वार्ता) राज्य सम्पत्ति विभाग ने ई-आवास आवंटन प्रणाली को सुगम और पारदर्शी बनाने के लिए विभाग के नियन्त्रणाधीन भवनों का कब्जा प्राप्त करने एवं आवास रिक्त करने सम्बन्धी व्यवस्था को भी ई-आवास आवंटन प्रणाली से जोड़ दिया है।
आधाकारिक सूत्रों ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा इस संदर्भ में कब्जा लेने की अवधि, आवास का कब्जा लिए जाने की प्रक्रिया, ए ए एन नम्बर के आधार पर आवास कब्जा प्राप्त किया जाना,आवास संख्या के आधार पर आवास का कब्जा प्राप्त किया जाना,आवास को रिक्त किए जाने की प्रक्रिया, ए एएन0 नम्बर के आधार पर आवास का समर्पण, आवास परिर्वतन की दशा में नए आवास का कब्जा एवं पूर्व आवास का समर्पण तथा अध्यासी की मृत्यु अथवा अनाधिकृत अध्यासन को बल पूर्वक रिक्त कराए जाने के सम्बन्ध में आवास रिक्ति का प्रमाण पत्र सम्बन्धी विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा इस सन्दर्भ में 30 सितम्बर को जारी आदेश के साथ विविध प्रारूप भी उपलब्ध कराए गए है, जिन्हें भरकर सम्बन्धित व्यवस्था की ई-प्रणाली से जुड़ा जा सकेगा।
त्यागी
वार्ता
More News
image