Saturday, Apr 20 2024 | Time 17:05 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


वाम दलों ने की सीएम योगी के इस्तीफे की मांग

लखनऊ 02 अक्टूबर (वार्ता) भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (भाकपा) (माले) ने उत्तर प्रदेश के हाथरस और बलरामपुर की घटनाओ के विरोध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे की मांग की है और साथ ही हजरतगंज में गांधी प्रतिमा के निकट प्रदर्शन कर रहे वाम नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने की कड़ी निंदा की है।
पार्टी ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि राज्य में महिलाओं के साथ बलात्कार और हिंसा की बढ़ती घटनाओं के खिलाफ पार्टी के राज्य सचिव हीरालाल, माले राज्य स्थायी समिति के सदस्य रमेश सेंगर, राज्य समिति के सदस्य आरएस मौर्य समेत अन्य पदाधिकारी गांधी प्रतिमा के निकट प्रदर्शन कर रहे थे जिन्हे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सभी को इको गार्डन ले गयी जहां प्रदर्शनकारियों ने फिर से धरना शुरू कर दिया।
भाकपा (माले) ने सभी की बिना शर्त रिहाई की मांग की है। साथ ही, हाथरस और बलरामपुर की घटनाओं के दोषियों को कड़ी सजा, हाथरस की 19 वर्षीय बलात्कार पीड़िता के शव का दाह संस्कार बिना परिवार वालों की सहमति के आधी रात को करने का आदेश देने वाले अधिकारियों, लड़की के पिता को धमकाने वाले डीएम और कार्रवाई में शिथिलता बरतने वाले एसपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग भी की।
लखनऊ के अलावा, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, आजमगढ़, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, प्रयागराज, अयोध्या, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, जालौन, मुरादाबाद, मथुरा व अन्य जिलों में भी संयुक्त प्रतिवाद कार्यक्रम हुए।
प्रदीप
वार्ता
image