Thursday, Apr 25 2024 | Time 12:52 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


पूरे सात अक्टूबर से चलायेगी साप्ताहिक विशेष गाड़ी

गोरखपुर, 05अक्टूबर (वार्ता) रेलवे ने कानपुर सेन्ट्रल और बान्द्रा टर्मिनस के बीच चलने वाली सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन सात अक्टूबर से करने का निर्णय लिया है। इस गाडी के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे।
पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने सोमवार को यहां बताया कि गाडी संख्या 02243 कानपुर सेन्ट्रल-बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाड़ी सात अक्टूबर से प्रत्येक बुधवार को कानपुर सेन्ट्रल से 18.20 बजे प्रस्थान कर कानपुर अनवरगंज, कन्नौज, फतेहगढ, फर्रूखाबाद, कासगंज, मथुरा कैंट, मथुरा जंक्शन, अछनेरा,भरतपुर, सवाई माधोपुर,कोटा, रामगंज मण्डीएनागदा ,रतलाम,गोधरा, बड़ोदरा,भरूच, सूरत , वापी, तथा बोरीवली से होते हुए दूसरे दिन बान्द्रा टर्मिनस 23.05 बजे पहुॅचेगी।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार गाडी संख्या 02244 बान्द्रा टर्मिनस-कानपुर सेन्ट्रल सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाड़ी वापसी में 09 अक्टूबर से प्रत्येक शुक्रवार को बान्द्रा टर्मिनस से 05.10 बजे प्रस्थान कर उसी स्टेशनों से होते हुए दूसरे दिन कानपुर सेन्ट्रल 08.35 बजे पहुॅचेगी।
इस विशेष गाड़ी की संरचना में जनरेटर सह लगेज यान के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।
उदय भंडारी
वार्ता
More News
मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

24 Apr 2024 | 9:53 PM

लखनऊ 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को आगरा, बरेली व शाहजहांपुर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें।

see more..
image