Wednesday, Apr 17 2024 | Time 01:38 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


लखनऊ में यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले 2336 लोगों का चालान

लखनऊ,05 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यातायात पुलिस ने नियमों की अनदेखी करने वाले 2336 लोगों का आज ई-चालान किया।
पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार शाम यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) नवीन आरोरा के निर्देश पर पुलिस उपायुक्त यातायात के निर्देशन में लखनऊ शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू करने के लिए विभिन्न चौराहो एवं तिराहो पर दो पहिया वाहन पर बिना हेलमेट,तीन सवारी, बिना नम्बर वाहन आदि के सम्बन्ध में चेकिंग की गई।
उन्होंने बताया कि इस दौरान इन्फोर्समेण्ट टीमों द्वारा सबसे अधिक दो पहिया वाहन पर हेलमेट न/न लगाने वाले 670, तीन सवारी बैठाने पर 37 लोगों का ,नो-पार्किंग में किए गए चालान 163 और गलत दिशा में चलने वाले 97 लोगों के अलावा चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले 133 लोगों के अलावा अन्य एमबी एक्ट के तहत 406 लोगों के चालान किए गये ।
प्रवक्ता ने बताया कि इसके अलावा बगैर कागजात के पांच वाहन सीज किए । इस दौरान पुलिस ने जुर्माने के तौर पर चार लाख 89 हजार रुपये शमन शुल्क के रुप में वसूले गये।
त्यागी
वार्ता
image