Thursday, Mar 28 2024 | Time 21:45 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


विपक्ष फसाद कराकर दलितों के वोट बैंक में करना चाहती है सेंधमारी: डॉ० निर्मल

बलरामपुर, 09 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बलरामपुर के गैसडी क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म तथा हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मिलने आए अनुसूचित जाति वित्त एंव विकास निगम के अध्यक्ष डॉ० लालजी प्रसाद निर्मल ने शुक्रवार को यहां कहा कि प्रदेश में दलितो के बढते आत्मविश्वास तथा विकास से विपक्षी पार्टिया सदमे है और फसाद कराकर दलितो के वोट बैंक मे सेंध मारी करना चाहती है।
श्री निर्मल ने पीडित परिवार से मिलने के बाद पत्रकारो से कहा कि दलितों का विकास कांग्रेस, सपा, बसपा को रास नही आ रहा है। प्रदेश में हाथरस के बहाने रात की साजिश में लगे हुए है। उनके मंसूबे कामयाब नही होंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के बाद पहली बार दलितों के लिए आर्थिक एजेंडा जारी किया गया है। जिसमें स्टैंड अप इंडिया योजना के तहत आज अनुसूचित जाति के युवा उद्यमी बन रहे है। केन्द्र और प्रदेश की सरकारो ने बाबा साहब डाक्टर भीमराव अम्बेडकर को सम्मान देने के लिए उनसे जुडे पांच तीर्थो का विकास कराया है।
उन्होंने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी देश के देश के प्रथम प्रधानमंत्री जिन्होने कुंभ मेला प्रयागराज में सफाई कर्मचारियों का पैर धोकर उन्हें सम्मान दिया। दलितों के भाजपा प्रेम से विपक्ष घबरा गया है। वह नफरत फैला कर अपनी सियासत को चमकाना चाहता है।उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में दलित उत्पीडन पर गंभीर कार्रवाई की जा रही है। डॉ0 निर्मल ने कहा कि बलरामपुर,आजमगढ़ और बदायूं मे दलितो के साथ आगजनी, हत्या, बलात्कार के मामलों में सभी आरोपी जेल भेजे गये है। इन सबके खिलाफ रासुका लगाई गई है। फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से इन्हें शीघ्र सजा मिलेगी।
सं भंडारी
वार्ता
More News
मोदी सरकार में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मिली मुक्ति: योगी

मोदी सरकार में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मिली मुक्ति: योगी

28 Mar 2024 | 6:27 PM

सहारनपुर, 28 मार्च (वार्ता) लोकसभा चुनाव में मतदाताओं से अपने मत का सही इस्तेमाल करने की अपील करते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के कार्यकाल में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मुक्ति मिली है।

see more..
वरुण ने पीलीभीत के लोगों को लिखा भावुक पत्र

वरुण ने पीलीभीत के लोगों को लिखा भावुक पत्र

28 Mar 2024 | 6:22 PM

पीलीभीत 28 मार्च (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मौजूदा सांसद वरुण गांधी ने लोकसभा चुनाव में टिकट कटने के बाद पीलीभीत के लोगों को पत्र लिख कर उनके प्रति अपनी करुणा का इजहार किया है।

see more..
image