Friday, Mar 29 2024 | Time 21:13 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


गुजरात में हत्या करने वाला वांछित बहराइच से गिरफ्तार

लखनऊ,10 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और जामनगर (गुजरात) पुलिस ने वहां हुई हत्या के वांछित आरोपी सोनू सिंह उर्फ रोहित को बहराइच कोतवाली देहात इलाके से गिरफ्तार कर लिया।
एसटीएफ प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जामनगर के प्रापर्टी डीलर व भू-माफिया दिव्यराज सिंह जडेजा की भाड़े के हत्यारों ने इसी साल मार्च में हत्या की दी थी। इस मामले में छह मार्च को गुजरात के जामनगर के ध्रोल थाना क्षेत्र में भाड़े के हत्यारे सोनू सिंह उर्फ रोहित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। उन्होंने बताया कि गुजरात की जामनगर पुलिस ने इस भाड़े के हत्यारे सोनू सिंह उर्फ रोहित को पकड़ने के लिए एसटीएफ के पुलिस महानिरीक्षक से वांछित हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए सहयोग की अपेक्षा की गयी थी।
उन्होंने बताया कि इस क्रम में एसटीएफ के पुलिस महानिरीक्षक ने हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए निर्देर्शित किया गया था। इसी क्रम में एसटीएफ की टीम को सूचना मिली कि गुजरात में हुई हत्या के मुकदमें में वांछित अपराधी सोनू सिंह किसी काम से अपनी बहन के घर बहराइच जिले के ग्राम चिल्हवारिया आने वाला है, इस सूचना पर एसटीएफ मुख्यालय से एक टीम गठित कर गुजरात की क्राईम ब्रान्च की टीम को साथ लेकर बहराइच पहुॅची और वहाॅ पहुंचकर अभिसूचना संकलन किया जा रहा था , इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि वांछित हत्यारोपी सोनू सिंह ग्राम चिल्हवरिया में आने वाला है ।
प्रवक्ता ने बताया कि एसटीएफ और क्राईम ब्रान्च गुजरात की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए सोनू सिंह को बहराइच के कोतवाली देहात इलाके में चिल्हवरिया से शुक्रवार रात गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार सोनू सिंह उर्फ रोहित ने बताया कि ओमदेव सिंह जडेजा का प्रापर्टी डीलर व भू-माफिया दिव्यराज सिंह जडेजा से जमीनी विवाद चल रहा था, जिसके कारण ओमदेव सिंह जडेजा ने दिव्यराज सिंह की हत्या की दस लाख रुपये की सुपारी सोनू सिंह के मित्र बबलू सिंह, निवासी मोतीगंज गोण्डा को दी थी। बबलू जोकि ओमदेव सिंह जडेजा के मोबाइल टावर कॉन्ट्रैक्ट में सिक्योरिटी मैनेजर था और काफी दबंग और आपराधिक प्रवृति का व्यक्ति है, उसने अपने अन्य अपराधी साथियों व भाड़े के हत्यारे अनिरुद्ध सिंह सोडा, मुस्ताक पठान निवासी गुजरात व सोनू सिंह उर्फ रोहित के साथ मिलकर दिनदहाड़े ध्रोल बाजार जामनगर में दिव्यराज सिंह जडेजा की पिस्टल से अंधाधुंध फायरिंग करके हत्या कर दी थी।
उन्होंने बताया कि हत्या के बाद घटना में शामिल अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि सोनू सिंह
उर्फ रोहित घटना का मुख्य शूटर फरार चल रहा था। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह अपनी लोकेशन बदल-बदल विभिन्न राज्यो में रह रहा था। गिरफ्तार सोनू सिंह को बहराइच के कोतवाली देहात थाने में दाखिल करने के बाद विधिक औपचारिकता पूर्ण करके उसे गुजरात की जामनगर क्राइम ब्रांच के सुपुर्द कर दिया गया। आगे की विधिक कार्रवाई गुजरात पुलिस द्वारा की जाएगी।
त्यागी
वार्ता
More News
कौशांबी में तीन युवक गंगा में डूबे

कौशांबी में तीन युवक गंगा में डूबे

29 Mar 2024 | 8:03 PM

कौशांबी 29 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के कोखराज क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर बाद गंगा स्नान करते समय पांच युवक डूब गए। घाट पर मौजूद गोताखोरों ने दो युवक को सकुशल बाहर निकाल लिया जबकि तीन युवकों की तलाश जारी है।

see more..
सपा-बसपा के लिये परिवार और मोदी के लिये राष्ट्र सर्वोपरि: योगी

सपा-बसपा के लिये परिवार और मोदी के लिये राष्ट्र सर्वोपरि: योगी

29 Mar 2024 | 7:50 PM

अमरोहा, 29 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस के लिए परिवार पहले है लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए राष्ट्र सर्वोपरि है।

see more..
मुख्तार के शव के देर रात तक गाजीपुर पहुंचने के आसार

मुख्तार के शव के देर रात तक गाजीपुर पहुंचने के आसार

29 Mar 2024 | 7:42 PM

गाजीपुर, 29 मार्च (वार्ता) माफिया डॉन और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के पार्थिव शरीर के शुक्रवार देर शाम गाजीपुर पहुंचने के आसार हैं जिसके मद्देनजर गाजीपुर और मऊ में सुरक्षा इंतजाम और कड़े कर दिये गये हैं।

see more..
गाजीपुर के युसूफपुर मोहम्मदाबाद में होगा मुख्तार का अंतिम संस्कार

गाजीपुर के युसूफपुर मोहम्मदाबाद में होगा मुख्तार का अंतिम संस्कार

29 Mar 2024 | 6:28 PM

गाजीपुर, 29 मार्च (वार्ता) मऊ सदर विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक रहे माफिया डान मुख्तार अंंसारी का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव यूसूफपुर मोहम्मदाबाद में स्थित पुस्तैनी कब्रस्तान काली बाग में होगा जिसकी तैयारियां मुक्कमल कर ली गयी हैं।

see more..
मुख्तार की मौत के मामले की होगी न्यायिक जांच

मुख्तार की मौत के मामले की होगी न्यायिक जांच

29 Mar 2024 | 4:16 PM

बांदा 29 मार्च ((वार्ता) उत्तर प्रदेश के बांदा में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने शुक्रवार को माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की मृत्यु के न्यायिक जांच के आदेश दिए।

see more..
image