Thursday, Apr 25 2024 | Time 22:13 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उप्र में पीएम आवास योजना के तहत 16 लाख से अधिक भवन निर्माण की स्वीकृति

लखनऊ,12 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक 16 लाख 75 हजार 176 भवनों के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है।
प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन एवं नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सबके लिए आवास (शहरी) मिशन का शुभारंभ 25 जून 2015 को किया गया था और राज्य में इस योजना को 21 मार्च 2016 को लागू किया गया था।
उन्होंने बताया कि सबके लिए आवास (शहरी) मिशन के तहत शहरी क्षेत्रों में आवास विहीन लोगों के लिए भारत सरकार द्वारा अब तक 16 लाख 75 हजार 176 आवासीय/भवनों के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसके सापेक्ष पांच लाख 21 हजार 692 आवास पूर्ण हो चुके हैं जबकि 9 लाख 47 हजार 523 आवासों की जियो टैगिंग/ग्राउंडिंग एवं निर्माण कार्य प्रगति पर है तथा 41 हजार 481 आवासों के निर्माण की प्रक्रिया संचालित है।
प्रमुख सचिव ने बताया कि मिशन के चार घटको में बीएलसी घटक के तहत स्वीकृत 14 लाख 70 हजार 874 आवासों के सापेक्ष 9 लाख 8 हजार 440 आवासों पर कार्य प्रगति पर है, जिसमें 5 लाख 20 हजार 952 आवास पूर्ण हो चुके हैं तथा 41 हजार 481 आवासों के निर्माण आरंभ की प्रक्रिया संचालित है। इस घटक के तहत 7 लाख 16 हजार 873 लाभार्थियों को 3588.84 करोड़ रूपये प्रथम किस्त, 5 लाख 95 हजार 253 लाभार्थियों को 8824.98 करोड़ रूपये की द्वितीय किस्त तथा 2 लाख 6 हजार 760 लाभार्थियों को रु0 1027.55 करोड़ रूपये की तृतीय एवं अंतिम किस्त दी गयी। इस प्रकार कुल रू0 13441.37 करोड़ की धनराशि भारत सरकार के पीएफएमएस पोर्टल द्वारा डीबीटी के माध्यम से सीधे लाभार्थियों के खातों में अवमुक्त की गई है।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार भागीदारी किफायती आवास (एएचपी) घटक के तहत स्वीकृत एक लाख 32 हजार 628 आवासों के सापेक्ष 39 हजार 82 आवासों का कार्य प्रगति पर है, 740 आवास पूर्ण हो चुके हैं तथा 92 हजार 806 आवासों के आरंभ की प्रक्रिया संचालित है। विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं को 430.92 करोड़ रूपये की धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है। सीएलएसएस घटक में अब तक 71 हजार 674 लाभार्थियों को रुपया 1482.94 करोड़ का अनुदान दिया जा चुका है।
त्यागी
वार्ता
More News
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

25 Apr 2024 | 8:48 PM

उन्नाव 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सरकार में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के संकल्प के साथ सरकार की योजनाओं को गरीब, किसान, युवा तथा महिलाओं को समर्पित किया।

see more..
image