Tuesday, Apr 16 2024 | Time 14:18 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उप्र में एमएसएमई के विकास एवं संवर्धन के लिए केन्द्रों की स्थापना के क्रम में भेजा पत्र:सहगल

लखनऊ, 17 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के विकास एवं संवर्धन के लिए मण्डल स्तर पर केन्द्रों की स्थापना कराई जा रही है और इसी क्रम में 18 मण्डलों के 36 जिलो में इनकी स्थापना की संस्तुति के लिए संबंधित मंत्रालय की अनुमति प्राप्त करने के लिए आज पत्र भेज दिया गया है। सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम,निवेश तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग के अपर मुख्य सचिव, डा0 नवनीत सहगल ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों के विकास तथा संवर्धन जिला स्तर पर अग्रणी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। प्रदेश में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों की स्थापना को अधिक सुगम बनाने, उनके उत्तरोत्तर विकास, व्यापार में विकास, सेवाओं में बढ़ोत्तरी आदि संरचनात्मक गतिविधियों को ऊर्जावार बनाने तथा सामूहिक परिवर्तन लाने के लिए उत्प्रेरक के रूप में भारत सरकार के अधीन मण्डल स्तर पर कम से कम दो उद्यमिता संवर्धन केन्द्रों की स्थापना जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र में कराये जाने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने बताया कि जिन 36 जिलो में उद्यमिता संवर्धन केन्द्रों की स्थपना का प्रस्ताव भेजा गया है, उनमें आगरा, फिरोजाबाद, अलीगढ़, एटा, अयोध्या, सुल्तानपुर, आजमगढ़, बलिया, बरेली, शाहजहांपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, बांदा हमीरपुर, गोण्डा, बहराईच, गोरखपुर, देवरिया, झांसी, जालौन, कानपुर नगर, फर्रूखाबाद, लखनऊ, उन्नाव, गौतमबुद्धनगर, मेरठ, मुरादाबाद, रामपुर, मिर्जापुर, भदोही, प्रयागराज, फतेहपुर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, वाराणसी तथा जौनपुर जिला शामिल है।
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि मण्डल स्तर पर चयनित उद्यमिता संवर्धन केन्द्रों को जिला उद्योग परिसर में दो कक्ष भी आवंटित किये जायेंगें। इन केन्द्रों द्वारा मुख्यता एमएसएमई के लिए प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने, कार्यक्रमाें के मूल्यांकन का अध्ययन करने, नये अनुसंधान के लिए योजनाएं बनाने तथा भविष्य की योजनाओं व संभावनाओं का सर्वेक्षण इत्यादि कार्य किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि इससे वैश्विक एवं राष्ट्रीय परिदृश्य में नवप्रर्वतनों के अतिरिक्त उद्यम विकास को गति मिलेगी और अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर वैश्विक आर्थिक परिदृश्य को ध्यान में रखकर एमएसएमई को अधिकाधिक प्रतिपस्पर्धी बनाया जा सकेगा।
त्यागी
वार्ता
More News
मयंक द्विवेदी को बसपा ने बांदा का दिया टिकट

मयंक द्विवेदी को बसपा ने बांदा का दिया टिकट

15 Apr 2024 | 10:41 PM

बांदा 15 अप्रैल (वार्ता) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने दिवंगत विधायक पुरुषोत्तम नरेश द्विवेदी के पुत्र मयंक द्विवेदी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।

see more..
अक्षय यादव ने फिरोजाबाद सीट से किया नामांकन

अक्षय यादव ने फिरोजाबाद सीट से किया नामांकन

15 Apr 2024 | 10:35 PM

फिरोजाबाद 15 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव प्रो रामगोपाल यादव के पुत्र अक्षय यादव ने सोमवार को फिरोजाबाद संसदीय क्षेत्र के लिये सपा प्रत्याशी के रुप में नामांकन किया।

see more..
भाजपा में सभी का बराबर सम्मान: मोहन यादव

भाजपा में सभी का बराबर सम्मान: मोहन यादव

15 Apr 2024 | 10:29 PM

मैनपुरी 15 अप्रैल (वार्ता) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में सभी‌ का बराबर सम्मान है और उनका मुख्यमंत्री बनना इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है।

see more..
image