Friday, Apr 26 2024 | Time 04:22 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उत्तर प्रदेश-योगी ओडीओपी मेला दो लखनऊ

श्री योगी ने कहा कि वर्चुअल मेले में वेबिनार तथा डिजिटल सेशन्स का भी आयोजन किया जा रहा है, ताकि राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ओडीओपी उत्पादों की ब्राण्डिंग की जा सके। ओडीओपी कार्यक्रम के एमओयू पार्टनर्स- अमेजन, फ्लिपकार्ट, इबे इण्डिया, क्वालिटी काउन्सिल ऑफ इण्डिया, इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ पैकिंग, सिडबी, बैंक ऑफ बड़ौदा, निफ्ट रायबरेली आदि भी इस मेले से जुड़े हुए हैं। इनके विशेषज्ञों द्वारा मेले की विभिन्न तिथियों में तकनीकी सत्रों में भाग लिया जाएगा। भारत में स्थित विदेशी दूतावासों तथा विदेशों में स्थित भारतीय दूतावासों को इस वर्चुअल फेयर से जोड़ा गया है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में ‘एक जनपद, एक उत्पाद’ योजना की सफलता के दृष्टिगत भारत सरकार द्वारा देश के अन्य राज्यों में भी इस प्रकार की योजना के संचालन को प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा निवेशकों एवं उद्यमियों, हस्तशिल्पियों एवं कारीगरों को हर सम्भव सहायता व सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। वाराणसी के रेशम उत्पाद, भदोही की कालीन, गोरखपुर का टेराकोटा, मुरादाबाद के पीतल उत्पाद, सहारनपुर की काष्ठ कला, अलीगढ़ के ताले एवं हार्डवेयर, आजमगढ़ की ब्लैक पाॅटरी, लखनऊ की चिकनकारी आदि सहित विभिन्न उत्पाद अपनी उत्कृष्ट कलाकारी एवं गुणवत्ता के लिए देश-विदेश में प्रसिद्ध हैं।
श्री योगी ने कहा कि हस्तशिल्पियों तथा उद्यमियों के बेहतर भविष्य के लिए 24 जनवरी, 2018 को प्रथम उत्तर प्रदेश दिवस समारोह के अवसर पर ‘एक जनपद, एक उत्पाद’ योजना का शुभारम्भ किया गया। इससे जरूरतमन्द वर्गों के जीवन स्तर का उन्नयन हुआ तथा देश एवं प्रदेश की अर्थव्यवस्था के विकास को गति मिली। ‘एक जनपद, एक उत्पाद’ योजना जनकल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण अभियान है।
उन्होंने कहा कि बाजार की मांग के अनुरूप उत्पाद की डिजाइन डेवलेपमेण्ट, प्रोडक्ट डेवलेपमेण्ट आदि के लिए प्रदेश सरकार द्वारा ‘एक जनपद, एक उत्पाद’ प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना लागू की गई है। पूंजी उपलब्ध कराने के लिए ‘एक जनपद, एक उत्पाद’ वित्त पोषण के लिए सहायता योजना संचालित है। राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय बाजारों में उत्पादों के विपणन एवं निर्यात को बढ़ावा देने के लिए ‘एक जनपद, एक उत्पाद’ विपणन प्रोत्साहन योजनाओं का क्रियान्वयन किया गया है। इससे प्रदेश के ओडीओपी उत्पादों को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर विपणन, आकर्षक मूल्य एवं ब्राण्डिंग की बेहतर सुविधा मिल रही है।
मुख्यमंत्री ने वर्चुअल मेले के आयोजन के लिए एमएसएमई विभाग, फिक्की तथा एक्सपोर्ट प्रमोशन काउन्सिल फाॅर हैण्डीक्राफ्ट्स को धन्यवाद देते हुए कहा कि फिक्की व ईपीसीएचद्वारा संयुक्त रूप से विकसित इस मेले के मुख्य आकर्षण ओडीओपी उत्पादों की ब्रांडिंग, मार्केटिंग, बैकवर्ड एवं फाॅरवर्ड लिंकेज बनाना तथा ओडीओपी उत्पादों एवं उद्यमियों के लिए बिजनेस टू बिजनेस को विकसित करना है।
त्यागी
जारी वार्ता
More News
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

25 Apr 2024 | 8:48 PM

उन्नाव 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सरकार में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के संकल्प के साथ सरकार की योजनाओं को गरीब, किसान, युवा तथा महिलाओं को समर्पित किया।

see more..
image