Friday, Mar 29 2024 | Time 06:16 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


तकनीक का दुरुपयोग, महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़े : उच्च न्यायालय

लखनऊ,22 अक्टूबर (वार्ता) इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खण्डपीठ ने महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराधो के मामले में सख्त रुख अपनाया है ।
अदालत ने एक जमानत के मामले में कहा कि खासतौर पर महिलाओं के खिलाफ अपराध में तकनीक का दुरुपयोग किया जा रहा है। कहा कि समाज में इस तरह के अपराध ज्यादा बढ़े हैं। इस टिप्पणी के साथ अदालत ने सहपाठी युवती के मोबाईल पर गंदे व अश्लील मैसेज भेजने समेत दो लाख रुपये की रंगदारी माँगने के आरोपी अफरोज खाँ को जमानत पर रिहा करने से इंकार कर जमानत अर्जी खारिज कर दी।
न्यायमूर्ति दिनेश कुमार सिंह ने एक आरोपी की जमानत अर्जी पर यह आदेश दिया। यह मामला हरदोई जिले के शाहाबाद थाने से संबंधित था, जिसमें आरोपी के खिलाफ पीड़ित युवती की तरफ से छेड़छाड़, रंगदारी मांगने और सूचना तकनीक कानून के तहत आरोपों में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इसमें आरोप था कि आरोपी ने सहपाठी युवती का मोबाईल नम्बर लेकर उसपर गंदे व अश्लील संदेश भेजने शुरु कर दिए तथा युवती का इंस्टाग्राम व स्नैपडील आदि हैक कर लिया। इनके जरिए वह अन्य लड़कों को अश्लील व गंदे मैसेज भेजने लगा।
आरोपी, युवती पर दबाव बनाने लगा कि वह 1090 डायल कर परिजनों के खिलाफ केस दर्ज कराए। जब युवती ने ऐसा करने से इंकार कर दिया तो आरोपी ने युवती से दो लाख रुपए लाने को कहा साथ ही धमकी दी कि रुपए न/न लाने पर वह युवती के छोटे भाई को मार डालेगा। यह भी धमकाया कि अगर इसकी जानकारी पुलिस को दी तो पूरे परिवार को मार डालेगा और आडियो, वीडियो क्लिप्स को वायरल कर देगा।
युवती ने अपने कलमबंद बयान में उक्त आरोपों वाले अभियोजन केस का समर्थन किया था।
अदालत ने आदेश में कहा कि आवेदक, युवती की जिंदगी को बर्बाद करने का आरोपी है जो उसे धमकाता रहा और ब्लैकमेल करता रहा। ऐसे में, इस स्तर पर आरोपी को जमानत पर रिहा करने का कोई आधार नहीं है जबकि अभी केस का विचारण होना है और केस में पीड़िता का परीक्षण किया जाना है। इसके मद्देनजर अदालत ने जमानत अर्जी को खारिज करते हुए कहा कि ऐसे मामलों में जमानत देना उचित नहीं।
सं त्यागी
वार्ता
More News
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:31 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:03 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
मुख्तार अंसारी की हालत फिर बिगड़ी,अस्पताल ले जाया गया

मुख्तार अंसारी की हालत फिर बिगड़ी,अस्पताल ले जाया गया

28 Mar 2024 | 10:51 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की सेहत बिगड़ने पर गुरुवार देर शाम मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। अंसारी की हालत नाजुक बतायी जाती है।

see more..
image