Thursday, Apr 25 2024 | Time 23:10 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उत्तर प्रदेश-मोदी सौगात तीन अंतिम वाराणसी

श्री मोदी द्वारा शहर के शाही नाले से बहने वाले अतिरिक्त सीवर को गंगा में जाने से रोकने के लिए ओटीएस से आरटीएस में सीवेज डायवर्ट किए जाने की 10.42 करोड़ रुपये की तथा वाराणसी में उन्नत निगरानी प्रणाली परियोजना 128 करोड़ रुपये अनुमानित लागत कार्य का शिलान्यास हुआ। शहर के 720 स्थानों पर 3000 एडवांस सर्विलांस कैमरा लगेंगे। इन कैमरों से फेज रिकॉग्निशन, वाहन की नंबर प्लेट रिकॉग्निशन, भीड़ नियंत्रण, पुलिस निरीक्षण एवं अपराध नियंत्रण जैसे कार्य गुणवत्ता से होंगे। इसका संचालन कमांड कंट्रोल सेंटर से संचालित होगा। काशी के हृदय दशाश्वमेध घाट पर सुविधायुक्त आकर्षक टूरिस्ट प्लाजा 23.46 करोड़ रुपये से बनेगा।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार काशी के जंगमबाड़ी वार्ड का 12.65 करोड़ रुपये से, दशाश्वमेध घाट का 16.22 करोड़ रुपये से तथा गढ़वासी टोला वार्ड का 8.95 करोड़ रुपये से पुनर्विकास कार्य होगा। इससे गलियों में चौका पत्थर बदलेगा, सीवरेज एवं पेयजल की नई लाइनें आदि कार्य होंगे। खिड़कियां घाट को एक सेल्फ सर्स्टनेबल मॉडल घाट के रूप में विकसित किया जाएगा। प्रदूषण नियंत्रण हेतु गंगा में चलने वाले नावों हेतु सीएनजी स्टेशन, ओपन थिएटर, पार्किंग, फूड कोर्ट, दिव्यांगों के लिए रैंप आदि कार्य होंगे। शहर की यातायात व्यवस्था को सुधार किए जाने के उद्देश्य से वाहनों के पार्किंग व्यवस्था के लिए बेनियाबाग पार्क में 90.42 करोड़ रुपये से बड़ी पार्किंग परियोजना का शिलान्यास हुआ। इसमें 470 चार पहिया वाहन एवं 130 दो पहिया वाहन सुव्यवस्थित रूप से खड़े हो सकेंगे। यहां पार्किंग में दुकानें, योग गार्डन, बच्चों के खेलने हेतु प्रबंध, ओपन थिएटर, बैठने की व्यवस्था आदि सुविधा युक्त होगा।
वाराणसी को पर्यटन की दृष्टि से और विकसित करने के लिए 4.90 करोड़ रुपये से 08 स्थलों जैसे- नरसिंह मठ का विकास, संकुलधारा मठ, नव दुर्गा मंदिरों के भव्य गेट निर्माण, ओमकालेश्वर मंदिर का पर्यटन विकास, शूलटंकेश्वर का पर्यटन विकास, राजघाट पर स्टेज, चेंजिंग रूम, कालभैरव मंदिर में गेट निर्माण, जैतपुरा ज्वर हरेश्वर महादेव का पर्यटन विकास कार्यों का शिलान्यास हुआ। शहर में केंद्रीय वित्त आयोग एवं अवस्थापना निधि से 18 सड़कों के निर्माण एवं पटरी सुधार के 14.83 करोड़ रुपये के कार्यों का शिलान्यास हुआ।
बीरेंद्र त्यागी
वार्ता
More News
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

25 Apr 2024 | 8:48 PM

उन्नाव 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सरकार में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के संकल्प के साथ सरकार की योजनाओं को गरीब, किसान, युवा तथा महिलाओं को समर्पित किया।

see more..
image