Thursday, Apr 25 2024 | Time 09:17 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


फर्रूखाबाद में रिश्वत मांगने के आरोप में पुलिस उपनिरीक्षक निलंबित

फर्रूखाबाद, 12 नवम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद में पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार मिश्र ने जहांनगंज थाना क्षेत्र में जुआरियों की मदद के नाम पर रिश्वत मांगने के आरोप में पुलिस उपनिरीक्षक को निलम्बित कर दिया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने गुरूवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जहांनगंज थाने में तैनात पुलिस उपनिरीक्षक राहुल कुमार ने अमरूद के बाग में जुआ खेलने के आरोप में 11 नवम्बर को मझगवां निवासी रामदास एवं पवन सिंह रामसेवक को गिरफ्तार किया था। पुलिस उपनिरीक्षक राहुल कुमार ने जुआरियों की मदद के नाम पर 10 हजार रूपये की रिश्वत मांगने का एक वीडियो वायरल हो गया था।
उन्होंने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार मिश्र ने बुधवार देर रात आरोपी उपनिरीक्षक राहुल कुमार को निलम्बित कर दिया। दूसरी ओर रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल होते ही जहांनगंज थानाध्यक्ष दिनेश कुमार गौतम ने उपनिरीक्षक राहुल कुमार के विरूद्ध अपराध संख्या 226/20 धारा 7/13 भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
सं त्यागी
वार्ता
More News
मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

24 Apr 2024 | 9:53 PM

लखनऊ 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को आगरा, बरेली व शाहजहांपुर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें।

see more..
image