Thursday, Mar 28 2024 | Time 16:04 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


जौनपुर में बीस हजार पात्रो को मिलेगा प्रधानमंत्री आवास

जौनपुर 15 नवम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में जौनपुर के परियोजना निदेशक अरविंद सिंह ने आज कहा कि मल्हनी विधानसभा उपचुनाव की वजह से रुके पड़े 20 हजार 228 पात्रों का प्रधानमंत्री आवास मिलने का रास्ता साफ हो गया है।
उन्होंने कहा कि सरकार के स्तर से लक्ष्य निर्धारित कर पात्रों का चयन काफी पहले कर लिया गया था, लेकिन उपचुनाव की आचार संहिता से स्वीकृति के बाद भी कार्य रुका था। मार्च तक अधिक से अधिक निर्माण पूर्ण कराने का निर्देश प्राप्त होने के बाद आवास के तहत चयनित पात्रों के घर बनाने की कवायद तेज कर दी गई है।
श्री सिंह ने कहा कि चयनित पात्रों के घरों के निर्माण की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। इसी कड़ी में आवास निर्माण के लिए पहली किश्त के रूप में 40 हजार रुपये 15 दिन के भीतर पात्रों के खाते में भेज दी जाएगी। आवास निर्माण के दौरान 90 दिनों का मानव दिवस भी सृजित होगा।
सं विनोद
वार्ता
image