Wednesday, Apr 24 2024 | Time 21:39 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


ओलंपिक में भारत को कुश्ती में मिलेंगे चार पदक : बृजभूषण

बलरामपुर,15 नवम्बर (वार्ता) भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने ओलंपिक खेल मे देश को कुश्ती मे चार मेडल दिलाने का भरोसा दिलाया है।
पूर्वी उत्तर प्रदेश के बलरामपुर मे एक कार्यक्रम मे हिस्सा लेने आए कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र से सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने रविवार को कहा कि उन्होने भविष्य मे होने वाले ओलंपिक खेल मे भारत को कुश्ती मे चार मेडल दिलाने का वादा किया है,जिसे वह पूरा कर रहेगे।
उन्होने कहा कि कोरोना का असर खेलो पर भी पडा है जिसके चलते खेलो के अधिकतर आयोजन स्थगित कर दिये गये है लेकिन भविष्य मे जब भी ओलंपिक और वर्ल्ड चैम्पियनशिप का आयोजन होगा,वह कुश्ती खेल मे भारत को चार मेडल दिलाएगे।
सिंह ने कहा “ मै यह वादा कुश्ती खेलने वाले लड़कों की योग्यता और तैयारियो के दम पर कर रहा हूं। खेल के जानकार उन खिलाडियो की योग्यता को परख अंदाजा लगा सकते है। पिछली बार ओलंपिक मे भारत को दो मेडल मिले थे लेकिन इस बार खिलाडियो की कुशलता के दम पर भारत को चार मेडल मिलने वाले है।”
सं प्रदीप
वार्ता
image