Friday, Apr 26 2024 | Time 04:04 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


विवादित कब्रिस्तान मे शव दफनाने को रोकने दौड़ी पुलिस

इटावा, 15 नवम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के जसवंतनगर इलाके में एक विवादित कब्रिस्तान में मासूम बच्ची के शव को दफनाने से रोकने के लिये चार थानो की पुलिस दौड़ पड़ी।
विवादित कब्रिस्तान पर हो रहे दफीने को रोकने के लिए इटावा जिले के वैदपुरा,सिविल लाइन,जसवंतनगर और सैफई थाना पुलिस को लगाया गया था। जिला और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से सक्रिय होकर अदालत के आदेश का पालन कराते हुए मासूम के शव को दूसरे कब्रिस्तान में शव को गाॅव वालो की सहमति से दफनाया ।
मृतक डेंगू से पीडित थी। बच्ची के दफीने के लिए लोग पहुंचे तो दोनो पक्षो मे विवाद के हालात पैदा हो गये । वैदपुरा थाना प्रभारी हामिद सिददीकी ने बच्ची के दफीना करने पहुंचे लोगो को समझा बुझा कर शांत किया और यथास्थिति बनाये रखने के लिए दोनो पक्षो मे राजी कर लिया ।
ऐसा कहा जा रहा है कि यह कब्रिस्तान मोहसिन के परिवारी जनों का है जिस पर करीब 60 साल से परिवार के बीस सदस्यों का दाफीना हो चुका है। अब गांव के किसी दबंग शख्स ने कब्रिस्तान की जमीन को खरीद लिया है वैसे भी इससे पहले दो लोग इस जमीन को खरीद चुके हैं लेकिन किसी ना किसी हादसे के वजह से वह लोग कब्जा करने की हिम्मत नहीं दिखाया करते थे। अब की दफा यह लोग इस जमीन पर कब्जे हिम्मत दिखा रहे थे तो गांव वालों की शिकायत पर एसडीएम ने फिलहाल मामले के निस्तारण होने तक कब्रिस्तान में दफने पर रोक लगा दी है ।
ग्राम प्रधान हीरालाल ने बताया कि दबंगों ने इस परिवार को परेशान किया हुआ है बीच में कुछ लोग कब्रिस्तान की जमीन अपने नाम करा चुके हैं लेकिन जैसे ही उनके परिवार में कोई अनहोनी होती है वैसे ही कब्रिस्तान की जमीन को छोड़ देते हैं लेकिन इस दशा इस जमीन पर कब्जे की नीयत पर बना चुका है । उससे बचने के लिए मूल मालिक ने अदालत की शरण ले ली फिर एडीएम ने कब्रिस्तान में दाखिले पर रोक लगाई हुई है।
पुलिस उपाधीक्षक रमेश चंद्र ने कहा कि चूंकि विवादित कब्रिस्तान पर एडीएम अदालत से रोक लगाई गई है इसलिए यहाॅ पर किसी को कोई दफीना करने की अनुमति नही जा सकती है आज दफीने की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन सक्रिय हुआ । खुद उपजिलाधिकारी ज्योत्सना बंधु ने भी यहाॅ आकर यथास्थिति को बनाये रखने के निर्देश दोनो पक्षो के साथ साथ संबधित थाना पुलिस को दिया हुआ है ।
सं प्रदीप
वार्ता
More News
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

25 Apr 2024 | 8:48 PM

उन्नाव 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सरकार में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के संकल्प के साथ सरकार की योजनाओं को गरीब, किसान, युवा तथा महिलाओं को समर्पित किया।

see more..
image