Friday, Apr 26 2024 | Time 02:36 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


बस्ती मे फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर करोड़ो ठगने वाले तीन गिरफ्तार

बस्ती, 15 नवम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश की बस्ती जिला पुलिस ने दुबौलिया क्षेत्र से फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लोगों से करोडों रूपया ठगने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से एक लाख से अधिक की नगदी बरामद की गई।
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लक्ष्मणपुर निवासी रामकरन गौतम ने अपने खाते से 89 हजार 998 रूपया फर्जी तरीके से ऑनलाइन कस्टमर केयर अधिकारी बनकर ठगने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी । जांच के लिए त्वरित टीम गठित की गयी थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने ठगी करने वाले मुंगेर (बिहार) निवासी सतेन्द्र कुमार सिंह एवं नीलकमल तथा पटना निवासी अक्षय कुमार को आज गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि पकड़े गये ठगों के कब्जे से एक लाख पांच हजार 200 रूपये नकद किए गये। इनके खातों को सीज किया जिसमें पांच लाख 30 हजार सात 719 रूपये हैं । पकड़े गये लोगों के पास से तीन मोबाइल फोन,दो आधार कार्ड,तथा दो पैन कार्ड बरामद किये गये।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने बताया गया कि इनका संगठित गिरोह है। गिरोह के सदस्य गूगल पर अपनी तरफ से ऑनलाइन पेमेन्ट करने वाली कम्पनियों के नाम के फर्जी कस्टमर केयर हेल्पलाइन नम्बरों को अपलोड कर देते है। जिस पर आम लोग संबंधित कम्पनी का कस्टमर केयर अधिकारी समझकर इनसे सम्पर्क करते है। ये लोग फोन करने वाले व्यक्ति को समस्या का समाधान करवाने के नाम पर अपने जाल में फंसा लेते हैं और उनसे रूपयों की ऑनलाइन ठगी करते है। यह गिरोह ऑनलाइन सक्रिय होकर पूरे देश में कही से भी फोन करने वाले व्यक्तियों को अपने झांसे में लेकर ऑनलाइन ठगी करता है। यह गिरोह अब तक विभिन्न राज्यों में लोगों से लगभग तीन करोड़ की ऑनलाइन ठगी कर चुका है। इस सिलसिले में मामला दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
सं त्यागी
वार्ता
More News
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

25 Apr 2024 | 8:48 PM

उन्नाव 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सरकार में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के संकल्प के साथ सरकार की योजनाओं को गरीब, किसान, युवा तथा महिलाओं को समर्पित किया।

see more..
image