Thursday, Apr 25 2024 | Time 12:11 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


लखनऊ में चार वांछित व जुआ खलते समय 35 लोग गिरफ्तार

लखनऊ,16 नवम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस ने 24 घंटे के दौरान विभिन्न क्षेत्राें से चार वांछितों के अलावा 35 लोगों को जुआ खेलते समय गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कल रात मड़ियांव,आशियाना, पारा और अमीनाबाद से एक-एक वांछित को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि डीसीपी उत्तरी महानगर पुलिस ने सुनील कुमार,विजय कुमार ,राजा मिश्रा ,विजय रावत ,तरूण कुमार ,अजय कुमार लोधी जुआ खेलते समय सार्वजनिक स्थान पुराना महानगर से गिरफ्तार किया गया, उनके कब्जे से मालफड़ में 5550,ताश के 52 पत्ते बरामद किए। इनके अलावा जानकीपुरम् इलाके से पुलिस ने रवि गुप्ता,लालू कश्यप
,गोलू उर्फ नजीम ,दीपू सिंह ,सुनील,सन्तोष कुमार निषाद ,सचिन सोनकर ,अजय कुमार शर्मा ,विक्की
कश्यप ,हेमन्त कुमार और आलोक अवस्थी को जुआ खेलते समय सार्वजनिक स्थान सेक्टर-03 जानकीपुरम् से गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से 28 हजार से अधिक की नकदी, 52 पत्ते बरामद किए गये।
प्रवक्ता ने बताया कि डीसीपी पश्चिमी ठाकुरगंज इलाके से पुलिस ने जुआ खेलते समय राजेश कुमार ,शुभम जायसवाल ,वीरेश जायसवाल, अमित जायसवाल, राहुल मौर्या और श्रीकांत को काशी विहार उसके मकान से जुआ खेलते समय गिरफ्तार किया । इनके कब्जे से करीब आठ हजार रुपये बरामद आदि बरामद किए।
उन्होंने बताया कि इनके अलावा बाजारखाला इलाके से राजू ,सूफियान ,सौरभ कुमार ,जुआ खेलते समय सार्वजनिक स्थान सेन्ट मेरी हास्पिटल के पास बाजारखाला से गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से करीब छह हजार रुपये आदि बरामद किए गये। इसी इलाके से अनिल ,पवन,रामप्रसाद,सुल्तान,रविन्द्र गौड़ ,शंकर ,अखिलेश कुमार ,सिराजुद्दीन
,जसवन्त,यजितेन्द्र गुप्ता ,यमुन्ना उर्फ मो0 फरीद ,विकास को जुआ खेलते समय सार्वजनिक स्थान मिल रोड़ पर
बीडल कम्पनी की बाउन्ड्री के पास से गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से 17 हजार से अधिक की नकदी बरामद की।
इस सिलसिले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
त्यागी
वार्ता
More News
मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

24 Apr 2024 | 9:53 PM

लखनऊ 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को आगरा, बरेली व शाहजहांपुर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें।

see more..
image