Saturday, Apr 20 2024 | Time 17:27 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


शामली के नौ थानों में एक दिन की महिला थाना प्रभारी

शामली 20 नवम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत शुक्रवार को विश्व बाल दिवस के अवसर पर शामली जिले के सभी थानों में युवतियों को एक दिन की महिला थाना प्रभारी बनाया गया।
इस दौरान उन्होने फरयादियों की समस्याओं को सुना और महिला सशक्तिकरण के प्रति लोगों को जागरूक भी किया।
पुलिस अधीक्षक नित्यानंद रॉय ने बताया कि जिले के सभी नौ थानों में युवतियों को एक दिन की महिला थाना प्रभारी बनाया गया। शहर के थाना झिंझाना, कैराना, कांधला व थानाभवन, गढ़ी पुख्ता, बाबरी के अलावा शामली कोतवाली सहित सभी थाना प्रभारी युवतियों ने लोगों की समस्याओं को सुना। शहर कोतवाली में शहर के हिन्दु महिला महाविद्यालय की बीए तृतीय वर्ष की छात्रा महिमा बजाज को थाना प्रभारी बनाया गया।
इस दौरान मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय व अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्वत ने युवती का मनोबल बढाया। एसपी की मौजूदगी में एक दिन की थाना प्रभारी महिमा बजाज ने गांव झाल निवासी सुधा की समस्या को सुना जिसमें वृद्ध महिला ने पिछले दो महीनों से पुत्रों पर मारपीट करने का आरोप लगाया। एक दिन की थाना प्रभारी ने मामले में जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
सं प्रदीप
वार्ता
image