Thursday, Mar 28 2024 | Time 14:52 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


दिल्ली से सहारनपुर रेलवे लाइन के दोहरीकरण का काम पूरा

सहारनपुर 20 दिसंबर (वार्ता) नई दिल्ली से सहारनपुर वाया मेरठ रेलवे लाइन के दोहरीकरण का काम पूरा हो गया है।
रेलवे विभाग के अधिकारी ने बताया कि दोहरीकरण के अंतिम चरण का काम देवबंद से टपरी के बीच लंबित था। जिसे रेलवे विभाग ने अब पूरा कर लिया है। 23 दिसंबर को रेलवे के मुख्य संरक्षा आयुक्त शैलेश कुमार इस ट्रैक का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद इस नई रेलवे लाइन पर ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा मोदी सरकार के दौरान दिल्ली से मेरठ तक ही दोहरी लाइन थी। मेरठ से मुजफ्फरनगर तक दोहरी लाइन के कार्य को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सरकार के दौरान तत्कालीन रेल मंत्री पवन बंसल ने बनाए जाने की घोषणा की थी। दोहरीकरण का काम मोदी सरकार में पूरा हुआ। उसके बाद मुजफ्फरनगर से देवबंद के बीच दोहरीकरण की प्रक्रिया पूरी हुई और अब इसी कड़ी में देवबंद से टपरी तक का दोहरीकरण का काम भी पूरा हो गया है। इससे सहारनपुर से दिल्ली के रेल यात्रियों के लिए समय की बचत हो जाएगी और रेलवे ट्रैक पर जाम भी नहीं लगेंगे।
सं प्रदीप
वार्ता
image