Thursday, Apr 18 2024 | Time 22:26 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


न्यू खुर्जा जंक्शन और भाऊपुर के बीच डेडीकेटेड फ्रेट कारीडोर पर दौड़ी मालगाड़ी

बुलंदशहर 29 दिसम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के न्यू खुर्जा जंक्शन और भाऊपुर स्टेशन के बीच तैयार 351 किलोमीटर डेडीकेटेड फ्रेट काॅरीडोर ट्रैक पर मालगाड़ियां दौड़नी शुरू हो गई हैं।
मंगलवार को नई दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्घाटन करने के साथ ही हरी झंडी मिलने पर डेढ़ किमी लंबी मालगाड़ी को न्यू खुर्जा जंक्शन से भाऊपुर के लिए रवाना कर दिया। उद्घाटन के दौरान न्यू खुर्जा जंक्शन पर आयोजित समारोह में जनप्रतिनिधि और सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना डेडीकेटेड फ्रेट काॅरीडोर पर न्यू खुर्जा जंक्शन से कानपुर के भाऊपुर तक करीब 351 किमी लंबा ट्रैक बना है जिसके उद्घाटन को लेकर न्यू खुर्जा जंक्शन स्टेशन पर समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं गौतमबुद्धनगर सांसद डा. महेश शर्मा, बुलंदशहर सांसद डा. भोला सिंह, विधायक खुर्जा विजेंद्र सिंह, डिबाई विधायक अनीता लोधी, स्याना विधायक देवेंद्र लोधी, अनूपशहर विधायक संजय शर्मा, सिकंदराबाद विधायक विमला सोलंकी रहे।
सुबह 11 बजे वर्चुअल रूप से समारोह की शुरूआत हुयी। करीब 11:22 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाई, तो चावल-गेहूं से लदी करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी मालगाड़ी के चालक सुदर्शन कुमार व राजीव रंजन मालगाड़ी को लेकर भाऊपुर की तरफ रवाना हो गए। यह मालगाड़ी ट्रैक पर पहले दिन 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अपने गंतव्य की तरफ बढ़ी।
सं प्रदीप
वार्ता
More News
‘400 पार’ के नारे के साथ योगी के तीन मंत्रियो ने भरा जोश

‘400 पार’ के नारे के साथ योगी के तीन मंत्रियो ने भरा जोश

18 Apr 2024 | 10:04 PM

इटावा, 18 अप्रैल (वार्ता) ‘अबकी बार 400 पार’ के नारे के साथ योगी सरकार ने तीन मंत्रियो ने गुरुवार को इटावा में बूथ कार्यकर्ताओं में जोश भरा है।

see more..
image