Thursday, Apr 25 2024 | Time 09:45 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


हमीरपुर में पांच साल में 68,192 मतदाता बढ़े

हमीरपुर 29 दिसम्बर(वार्ता) उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में ग्राम पंचायत के मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होते ही जिले की ग्राम पंचायत चुनाव की सरगर्मी जबरदस्त तेज हो गयी है। जिले में पांच साल में 68,192 मतदाता की बढ़ोत्तरी हुई है जिससे जिले में अब छह लाख 96 हजार 968 मतदाता अपने मत का प्रयोग पंचायत चुनाव मे कर सकेगे।
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एसके शुक्ला ने आज कहा कि कल ही सूची को अंतिम रुप दिया गया है सबसे ज्यादा मतदाताओं की बढ़ोत्तरी मौदहा ब्लाक में बतायी गयी है । पांच साल पहले गोहांड ब्लाक में 73,287 मतदाता थे जिसमे 14,201 मतदाता बढे हुये है। इसी प्रकार कुरारा ब्लाक में पांच साल पहले 72,485 मतदाता थे । अब 5,283 मतदाता बढ़े हुये है । इस ब्लाक में 77,768 मतदाता निर्णायक होगा।
इसी प्रकार मुस्करा ब्लाक में पांच साल पहले 98,603 मतदाता थे जिसमे नये परिसीमन मे 7907 मतदाता बढ़े हैं । अब 1,06,510 मतदाता अपना ग्राम प्रधान का चयन करेगे। राठ ब्लाक में पांच साल पहले 68,538 मतदाता थे जिसमे 10,333 मतदाता बढे हैं ।
सं विनोद
वार्ता
More News
मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

24 Apr 2024 | 9:53 PM

लखनऊ 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को आगरा, बरेली व शाहजहांपुर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें।

see more..
image