Thursday, Apr 25 2024 | Time 17:40 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


धर्म गुरूओं और किसानों से बैठक के बाद कहा धार्मिक उन्माद फैलाने पर कार्रवाई

जालौन 29 दिसंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के जालौन में किसान भ्रमित न हों । उन्हें गलत जानकारी देकर बरगलाने , भड़काने वालों पर कार्रवाई के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है।
इसके अलावा सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने के निर्देश भी सरकार ने दिये हैं । नोडल अधिकारी राकेश शंकर ने मंगलवार को सिद्ध पीठ बैरागढ़ धाम में किसानों व धर्मगुरुओं संग बैठक के दौरान यह बात कहीं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर हर जिले में नोडल अधिकारी रिर्पोट ले रहे और जरूरी आदेश दे रहे हैं । इन्हें अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को देनी है । आज उन्होंने विभिन्न धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया । धर्मगुरुओं के साथ बैठक कर शान्ति व्यवस्था को लेकर बातचीत की। एट थाना क्षेत्र स्तिथ सिद्ध पीठ बैरागढ़ धाम में उन्होंने किसानों व धर्मगुरुओं संग बैठक कर विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की।
सरकार के आदेश के अनुसार हर जिले में डीआईजी रैंक के अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाकर भेजा गया है। मुख्य रूप से किसानों की मूल भूत समस्याओं के समाधान, प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर शान्ति व्यवस्था कायम रखने व सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने लोगों से आपसी सौहार्द कायम रखने की अपील की है।
सं विनोद
वार्ता
More News
जनता की संपत्ति हड़पने से पहले विपक्ष का मोदी से निपटना पड़ेगा: मोदी

जनता की संपत्ति हड़पने से पहले विपक्ष का मोदी से निपटना पड़ेगा: मोदी

25 Apr 2024 | 5:08 PM

आगरा, 25 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और इंडिया समूह पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग जनता की संपत्ति हड़पने की साजिश रच रहे हैं। उनकी योजना है कि विरासत टैक्स लगाकर जनता की आधी संपत्ति पर कब्जा कर लिया जाए। ऐसा कोई भी पाप करने से पहले उनको मोदी से निपटना पड़ेगा।

see more..
image