Friday, Apr 19 2024 | Time 18:42 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


बहराइच के कतर्नियाघाट रेंज में वन वाचर को हाथी ने सूंड़ में लपेटकर पटका

बहराइच, 30 दिसम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के कतर्नियाघाट रेंज के पाताल चूही के पास बुधवार को गश्त कर रहे वन वाचर पर एक हाथी ने अचानक हमला कर दिया और उसे सूंड़ में लपेटकर पटक दिया,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
वन विभाग सूत्रों के अनुसार कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज के तहत गेरुआ नदी पार एक टस्कर हाथी आ गया। टस्कर हाथी ने बीट संख्या एक पाताल चूही स्थान पर गश्त कर रहे वन वाचर मुरली पर अचानक हमला कर दिया। हाथी ने वाचर को सूंड़ में लपेटकर पटक दिया। वाचर ने बाइक छोड़कर किसी तरह जान बचाई। इसके बाद गुस्साये हाथी ने बाइक को तोड़ डाला।
उन्होंने बताया कि सूचना पर पहुंचे साथी वनकर्मियों ने वाचर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया,लेकिन सीने में चोट अधिक लगने से वाचर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर रेफर कर दिया गया है।
इस बीच वन क्षेत्राधिकारी रामकुमार ने बताया कि नाव की सहायता से वाचर को कतर्निया रेंज कार्यालय लाया गया। यहां से अस्पताल पहुंचाया गया। हाथियों के हमले को लेकर वनकर्मियों के साथ ग्रामीणों में दहशत है।
सं त्यागी
वार्ता
image