Friday, Mar 29 2024 | Time 21:11 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


धान खरीद में लापरवाही बरतने वाले खाद्य अधिकारी निलंबित

लखनऊ 02 जनवरी,(वार्ता) उत्तर प्रदेश में धान खरीद के काम में लापरवाही और अनियमितता बरतने के आरोप में राज्य खाद्य एवं आवश्यक वस्तु निगम लिमिटेड के उन्नाव और बदायूं के जिला प्रभारी समेत कई कर्मचारियों के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की गयी है।
निगम के प्रबंध निदेशक ओम प्रकाश वर्मा ने शनिवार को बताया कि धान खरीद में लापरवाही बरतने पर उन्नाव के जिला प्रभारी अवधेश कुमार शुक्ला, बदायूँ के जिला प्रभारी मो अहमद एवं पत्रवाहक लालराम को निलम्बित करते हुए इनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही के आदेश दिये गये है वहीं बदायूं के सेल्समैन सर्वेश सिंह और उन्नाव के सेल्समैन राम कुमार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करायी गई है।
श्री वर्मा ने बताया कि धान खरीद में लापरवाही और अनियमितता के लिए जिला प्रभारी/प्रभारी (लेखा) हरदोई गंगा प्रसाद, प्रभारी (लेखा) बिजनौर मोहम्मद अशरफ अली, प्रभारी (लेखा) मुरादाबाद व रामपुर, जिला प्रभारी पीलीभीत भूपेन्द्र सिंह नेगी, दिनेश कुमार सक्सेना, प्रभारी (लेखा) पीलीभीत राजेश कुमार सोनी और जिला प्रभारी हाथरस सुरेंद्र कुमार तिवारी, जिला प्रभारी रायबरेली दुर्गेश तिवारी, जिला प्रभारी संभल व बिजनौर शत्रुघ्न सिंह और जिला प्रभारी, लखीमपुरखीरी चौधरी मंसूर अहमद के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही प्रचलित की गई है।
प्रबंध निदेशक ने बताया कि सीतापुर जिले के चौकीदार विनोद कुमार शर्मा को उनके कार्यकाल में गंभीर वित्तीय व अन्य अनियमितता बरतने के लिए निगम की सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है जबकि सेल्समैन एवं ब्लॉक गोदाम प्रभारी औरास जिला उन्नाव संतोष कुमार श्रीवास्तव के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में उप्र राज्य कर्मचारी कल्याण निगम के प्रबंधक एवं मण्डल प्रभारी प्रदीप कुमार सागर एवं विद्यानन्द पाठक के विरुद्ध निगम की सेवा में लापरवाही और अनियमितता बरतने पर सेवा से पदच्युत कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि विक्रेता/लेखालिपिक अशोक कुमार यादव, हृदयानन्द सिंह प्रभारी डिपो मऊ, नागेश्वर पाठक सम्बद्ध डिपो वाराणसी एवं अमित प्रताप सिंह राणा सम्बद्ध डिपो झांसी को निगम के सेवा से पदच्युत किया गया जबकि राम जतन यादव लोक सेवा आयोग डिपो प्रयागराज को मूल वेतन पर प्रत्यावर्तित किया गया है और सहायक प्रदीप कुमार कटियार को भी निगम की सेवा पदच्युत कर दिया गया है।
प्रदीप
वार्ता
More News
कौशांबी में तीन युवक गंगा में डूबे

कौशांबी में तीन युवक गंगा में डूबे

29 Mar 2024 | 8:03 PM

कौशांबी 29 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के कोखराज क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर बाद गंगा स्नान करते समय पांच युवक डूब गए। घाट पर मौजूद गोताखोरों ने दो युवक को सकुशल बाहर निकाल लिया जबकि तीन युवकों की तलाश जारी है।

see more..
सपा-बसपा के लिये परिवार और मोदी के लिये राष्ट्र सर्वोपरि: योगी

सपा-बसपा के लिये परिवार और मोदी के लिये राष्ट्र सर्वोपरि: योगी

29 Mar 2024 | 7:50 PM

अमरोहा, 29 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस के लिए परिवार पहले है लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए राष्ट्र सर्वोपरि है।

see more..
मुख्तार के शव के देर रात तक गाजीपुर पहुंचने के आसार

मुख्तार के शव के देर रात तक गाजीपुर पहुंचने के आसार

29 Mar 2024 | 7:42 PM

गाजीपुर, 29 मार्च (वार्ता) माफिया डॉन और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के पार्थिव शरीर के शुक्रवार देर शाम गाजीपुर पहुंचने के आसार हैं जिसके मद्देनजर गाजीपुर और मऊ में सुरक्षा इंतजाम और कड़े कर दिये गये हैं।

see more..
गाजीपुर के युसूफपुर मोहम्मदाबाद में होगा मुख्तार का अंतिम संस्कार

गाजीपुर के युसूफपुर मोहम्मदाबाद में होगा मुख्तार का अंतिम संस्कार

29 Mar 2024 | 6:28 PM

गाजीपुर, 29 मार्च (वार्ता) मऊ सदर विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक रहे माफिया डान मुख्तार अंंसारी का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव यूसूफपुर मोहम्मदाबाद में स्थित पुस्तैनी कब्रस्तान काली बाग में होगा जिसकी तैयारियां मुक्कमल कर ली गयी हैं।

see more..
मुख्तार की मौत के मामले की होगी न्यायिक जांच

मुख्तार की मौत के मामले की होगी न्यायिक जांच

29 Mar 2024 | 4:16 PM

बांदा 29 मार्च ((वार्ता) उत्तर प्रदेश के बांदा में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने शुक्रवार को माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की मृत्यु के न्यायिक जांच के आदेश दिए।

see more..
image