Friday, Apr 19 2024 | Time 16:50 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


कूड़ा जलाने पर लोहिया कॉर्प के खिलाफ मुकदमा

कानपुर, 02 जनवरी (वार्ता) देश के प्रतिष्ठित औद्योगिक घरानो में शुमार लोहिया समूह की कंपनी के खिलाफ कूड़ा जलाने को लेकर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया है।
कानपुर के पनकी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित लोहिया कॉर्प लिमिटेड के कर्मियों द्वारा कूड़ा जलाने के मामले को संज्ञान में लेते हुए प्रदूषण नियंत्रण कंट्रोल बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी ने पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 के अंतर्गत पनकी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
मिली जानकारी के अनुसार कानपुर के पनकी थाना अंतर्गत बनी लोहिया कॉर्प लिमिटेड के बाहर 28 दिसंबर को पनकी साइट नम्बर-1 के सामने सड़क के किनारे काफी मात्रा में प्लास्टिक, थर्माकोल जलता हुआ उस वक्त मिला जब महापौर प्रमिला पांडे निरीक्षण के लिए निकली हुई थी। इस दौरान महापौर ने कूड़े की आग को तत्काल प्रभाव से बुझाते हुए इसकी जानकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को दी और कार्रवाई करने की बात कही जिस पर 29 दिसंबर को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से गठित की गई है।
टीम ने नगर निगम के दस्ते के साथ लोहिया कॉर्प छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में जला हुआ प्लास्टिक वेस्ट तथा पास ही बिना जला हुआ प्लास्टिक व थर्माकोल एकत्र पाया गया जिसके बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम की तरफ से जांच के दौरान मौके पर मौजूद क्षेत्रीय अधिकारी डा.ए.के.माथुर के द्वारा तैयार की गई जांच रिपोर्ट के आधार पर खुद ही देर शाम क्षेत्रीय अधिकारी डा.ए.के.माथुर ने थाना पनकी में पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी।
जिस पर थाना पनकी में लोहिया कॉर्प लिमिटेड के ऊपर धारा 15 (1), 16 (2), 268 व 278 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज हुआ है। थाना प्रभारी पनकी ने बताया कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
सं प्रदीप
वार्ता
More News
आस्था, सुरक्षा व समृद्धि के भाजपा जरुरी: योगी

आस्था, सुरक्षा व समृद्धि के भाजपा जरुरी: योगी

18 Apr 2024 | 10:59 PM

बुलंदशहर, मेरठ, गाजियाबाद, 18 अप्रैल (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आस्था, सुरक्षा व समृद्धि के लिए मतदाताओं से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार मौका देने और उनके हाथ मजबूत करने की अपील की।

see more..
कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया पदाधिकारी को हाइजैक करने का आरोप

कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया पदाधिकारी को हाइजैक करने का आरोप

18 Apr 2024 | 10:46 PM

लखनऊ, 18 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि उनकी पार्टी के सह संयोजक विकास अग्रहरि को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ कार्यकर्ता जबरन ले गये और उनके गले में भाजपा का अंगवस्त्र पहला कर फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दी।

see more..
image