राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Jan 3 2021 9:29PM पश्चिमी उत्तर प्रदेश में वर्षा और ओलावृष्टि के आसारलखनऊ 03 जनवरी (वार्ता) ठंड और कोहरे की चपेट में आये उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में अगले 24 घंटों में वर्षा और ओलावृष्टि के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार बुलंदशहर,हापुड़,अलीगढ़,बदायूं,अमरोहा,संभल और मुरादाबाद में गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने का अनुमान है वहीं आगरा,मथुरा,हाथरस,अलीगढ़,कासगंज,गाजियाबाद,नोएडा,बुलंदशहर,हापुड़,मुरादाबाद, अमरोहा,संभल और बदायूं में ओलावृष्टि के आसार हैं। बारिश का यह दौर सोमवार सुबह तक थमने का अनुमान है हालांकि ओलावृष्टि का दौर मंगलवार तक जारी रहने के आसार हैं। चार और पांच जनवरी को ओलावृष्टि आगरा,अलीगढ,मथुरा,हाथरस,कासगंज,एटा,नोएडा और बुलंदशहर के अलावा आसपास के इलाकों में हो सकती है जबकि पांच और छह जनवरी को सहारनपुर,मुजफ्फरनगर,मेरठ,बिजनौर, हापुड़,मुरादाबाद और अमरोहा में ओले गिरने का अनुमान है। प्रदीपवार्ता