Saturday, Apr 20 2024 | Time 05:57 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


बमरौली एयरफोर्स स्टेशन पर पायलट कोर्स का समापन समारोह

प्रयागराज 03 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बमरौली वायु सेना स्टेशन पर बेसिक फ्लाइंग ट्रेनिंग स्कूल (बीएफटीएस) 206 आर्मी पायलट कोर्स का समापन समारोह आयोजित किया गया।
206 आर्मी एविएटर्स कोर्स के 22 नवोदित उड़ाके पिछले पांच महीनों से कठोर उड़ान और जमीनी प्रशिक्षण के पाठ्यक्रम में कार्यरत थे। विंग कमांडर शैलेन्द्र पाण्डेय ने रविवार को बताया कि बेसिक फ्लाइंग ट्रेनिंग स्कूल, प्रयागराज में स्थित भारतीय वायु सेना की एक प्रमुख उड़ान प्रशिक्षण संस्थान है। यह एचपीटी 32 विमान पर पायलटों को प्रारंभिक प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए 16 दिसंबर 1987 में स्थापित किया गया था। 05 जुलाई 1999 से बीएफटीएस की मिका भारतीय वायुसेना के फ्लाइट कैडेटों को तैयार करने से भारतीय सेना, नौसेना और तटरक्षक बल के अधिकारियों को प्रशिक्षित करने के लिये बदल दी गई थी।
हेलीकॉप्टर पर भारतीय सेना के अधिकारियों को प्रारंभिक उड़ान प्रशिक्षण देने के लिये 26 दिसंबर 2005 को इस स्कूल को चेतक हेलीकाप्टरों से पुनः सुसज्जित किया गया। एयर मार्शल टीडी जोसफ विएम, विएसएम, वरिष्ठ वायुकर्मी अधिकारी, मुख्यालय प्रशिक्षण कमान, बेंगलुरु इस समारोह के समीक्षा अधिकारी थे। समापन समारोह पर उनकी अगुवाई बेसिक फ्लाइंग ट्रेनिंग स्कूल के कमांडिंग ऑफिसर विंग कमांडर अमित हरि कुलकर्णी ने की । एयर मार्शल टीडी जोसफ, एक योग्य उड़ान पर्यवेक्षक रहे हैं।
उन्होंने भारतीय वायुसेना लड़ाकू विमान प्रशाखा में दिसंबर 1982 में कमीशन प्राप्त किया था । उस समय अपने उड़ान पाठ्यक्रम में सर्वप्रथम आने के लिये स्वोर्ड ऑफ होनौर से सम्मानित किया गया । अपने लगभग साढ़े तीन दशकों से अधिक के गौरवान्वित कार्यकाल में उन्हें वायुसेना के विभिन्न लड़ाकू ऐवं प्रशिक्षण विमानो पर 3850 से अधिक घंटों की उड़ान का अनुभव प्राप्त हैं ।
सभा को संबोधित करते हुए एयर मार्शल टीडी जोसफ ने सेना के अधिकारियों को बधाई दी, विशेष रूप से ट्राफी जीतने वाले लोगों को विमानन प्रौद्योगिकी में तेजी से आते बदलाव का चर्चा करते हुए उन्होंने इन पायलटों की भूमिका पर प्रकाश डाला तथा उन्हें याद दिलाया सैन्य हेलिकॉप्टर वैमानिक के कार्य में किसी भी प्रकार की त्रुटि के लिए कोई स्थान नहीं होता विशेषतया जब वे मुश्किल में फंसे देशवासियों की जान बचाने में संलग्न हों।
समीक्षा अधिकारी ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को यह सलाह भी दी कि वे स्वयं को भविष्य में आने वाली युद्ध कला के लिए तैयार एवं निपुण रखें । उन्होंने वैज्ञानिकी के तीन महत्वपूर्ण डब्ल्यू वजन , वायु तथा मौसम की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए वैमानिक सुरक्षा पर उनका ध्यान आकर्षित किया। विदाई समारोह के दौरान लेफ्टिनेंट शुकरदीप सिंह स्गरीया को उड़ान में प्रथम , कैप्टन परमवीर सिंह शेखावत को जमीनी पाठ्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए एवं कैप्टन संजीव कुमार यादव को ओवरऑल बेस्ट इन ओवरऑल मेरिट की ट्रॉफी से तथा बीएफटीएस के प्रशिक्षकों में स्क्वाड्रन लीडर योगेन्द्र यादव को सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षक घोषित कर एयर आफिसर ने इस सफलता प्राप्त प्रशिक्षु अधिकारियों को प्रमाणपत्र प्रदान किया तथा अव्वल आने वाले अधिकारीयों को ट्राफी से सम्मानित किया ।
सं प्रदीप
वार्ता
More News
लाल अयोध्या का टाइटल लांच,भावुक हुये पहलाज निहलानी

लाल अयोध्या का टाइटल लांच,भावुक हुये पहलाज निहलानी

19 Apr 2024 | 9:46 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता व सेंसर बोर्ड के पूर्व चेयरमैन पहलाज निहलानी शुक्रवार को फिल्म ‘लाल अयोध्या’ के टाइटल लॉन्च के मौके पर भावुक हो गये।

see more..
2014 और 2019 के मुकाबले कम हुआ सहारनपुर में मतदान

2014 और 2019 के मुकाबले कम हुआ सहारनपुर में मतदान

19 Apr 2024 | 8:59 PM

सहारनपुर, 19 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश की सहारनपुर लोकसभा सीट पर 2009 और 2014 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार कम मतदान हुआ।

see more..
पश्चिम की हवा ने पहले चरण में कर दिया भाजपा का सफाया: अखिलेश

पश्चिम की हवा ने पहले चरण में कर दिया भाजपा का सफाया: अखिलेश

19 Apr 2024 | 8:57 PM

गौतमबुद्धनगर 19 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को दावा किया कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में ही पश्चिम की हवा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का सफाया कर दिया है।

see more..
उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर शाम पांच बजे तक 57.54 फीसदी मतदान

उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर शाम पांच बजे तक 57.54 फीसदी मतदान

19 Apr 2024 | 6:56 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर शुक्रवार शाम पांच बजे तक औसतन 57.54 प्रतिशत मतदान संपन्न हो चुका था।

see more..
image