Thursday, Apr 25 2024 | Time 05:42 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


कुशीनगर में मिस मैच राशन कार्डों की फीडिंग आधार से करने पर प्रशासन का छूटा पसीना

कुशीनगर 07 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में आधार से फीडिग के बाद मिस मैच राशन कार्डों को दुरुस्त कराने में विभाग को पसीना छूट रहा है।
राशन कार्ड व आधार के नाम में अंतर आने से अभी तक लगभग 36181 लाभार्थियों का राशन कार्ड आधार से लिंक नहीं हो पाया है। सरकार द्वारा इसे ठीक कराने का निर्देश दिया गया है। जिले में कुल सात लाख 35 हजार चार सौ 56 कार्डधारक हैं, जिसमें एक लाख 17 हजार एक सौ 36 कार्ड अंत्योदय के हैं। कार्डों की कुल यूनिट 27 लाख 86 हजार पांच सौ 93 है। इसके सापेक्ष 27 लाख 50 हजार चार सौ 12 यूनिट आधार से फीड हो चुके हैं।आधार से राशन कार्ड दुरुस्त कराने में खड्डा, कप्तानगंज, हाटा, मोतीचक, सेवरही, रामकोला की स्थिति बेहतर है। सबसे खराब हाल तमकुहीराज तहसील क्षेत्र का है। यहां इसकी प्रगति कम है।
अधिकारियों का मानना है कि या तो पात्र बाहर चले गए हैं अथवा दूसरे जिले में कार्डधारक बन राशन उठा रहे हैं। इसलिए इसे ठीक कराने की पहल नहीं कर रहे हैं। जिला पूर्ति अधिकारी विमल कुमार शुक्ल ने कहा कि यह गड़बड़ी आधार बनाने वाले सहज जनसेवा केंद्र व राशन कार्ड की आनलाइन फीडिग में हिन्दी व अंग्रेजी वर्णमाला गलत भरने से हुई है।
सं विनोद
वार्ता
More News
मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

24 Apr 2024 | 9:53 PM

लखनऊ 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को आगरा, बरेली व शाहजहांपुर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें।

see more..
image