Thursday, Apr 25 2024 | Time 05:51 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


वाराणसी में ‘जैविक खेती’ पर कार्यशाला आयोजित

वाराणसी, 08 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शुक्रवार को ‘जैविक खेती’ पर एक कार्यशाला का आयोजन किया।
आयुक्त दीपक अग्रवाल ने कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए कहा कि जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए जैविक उत्पाद का उचित मूल्य एवं उपभोक्ता को क्रय उत्पाद के उपभोग की संतुष्टि बहुत आवश्यक है। जैविक उत्पादन के लिए कृषकों को संगठित करना एवं उत्पाद का प्रमाणीकरण (जैविक) कराना एवं संयुक्त रूप से विपणन के महत्व पर काम करने की आवश्यकता है।
आयुक्त सभागार में आयोजित कार्यशाला संबोधित करते हुए वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ0 केतकी बापट ने जैव विविधता मिशन के महत्व एवं भूमि में कार्बन के महत्व एवं उसमें कार्बन की उपलब्धता मानक के लिये विकसित किट की कार्यप्रणाली के बारे में बताया। उन्होंने इस किट की उपयोगिता एवं तुरंत परिणाम प्राप्त करने की क्षमता, उसके अनुरूप खाद एवं जैविक उर्वरक के प्रयोग की अनुशंसा पर विस्तृत चर्चा की। डॉ0 एस मेहेत्रे मृदा कार्बन तत्व जांच करने वाले कीट के प्रयोग की तकनीकी से बेव कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जानकारी दी।
कृषि एवं उद्यान विभाग के अधिकारियों द्वारा जिले में कृषि एवं उद्यान के अंतर्गत प्रमुख आच्छादित फसलें एवं उनके विस्तार की संभावनाओं पर चर्चा की गई। कार्यशाला में अनेक किसान शामिल हुए।
बीरेंद्र प्रदीप
वार्ता
More News
मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

24 Apr 2024 | 9:53 PM

लखनऊ 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को आगरा, बरेली व शाहजहांपुर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें।

see more..
image