Saturday, Apr 20 2024 | Time 17:28 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


मेरठ के संयुक्त आबकारी आयुक्त समेत तीन का तबादला,चार निलंबित

लखनऊ 08 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के सिकंदराबाद क्षेत्र में जहरीली शराब के मामले में सरकार ने सख्त कार्रवाई करते हुये मेरठ के संयुक्त आबकारी आयुक्त समेत तीन को आबकारी आयुक्तालय से संबद्ध कर दिया जबकि आबकारी निरीक्षक समेत चार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
अपर मुख्य सचिव आबकारी श्री संजय आर. भूसरेड्डी ने बताया कि बुलन्दशहर के जीतगढ़ी गांव की घटना की गम्भीरता को संज्ञान में लेते हुए सरकार ने संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन राजेश मणि त्रिपाठी एवं उप आबकारी आयुक्त मेरठ सुरेश चन्दा पटेल तथा जिला आबकारी अधिकारी, बुलन्दशहर संजय कुमार त्रिपाठी के विरूद्ध पर्यवेक्षणीय कार्य में शिथिलता बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से विभागीय कार्यवाही संस्थित करते हुए आबकारी आयुक्तालय से सम्बद्ध् कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त सिकन्दराबाद क्षेत्र में तैनात आबकारी निरीक्षक प्रभात वर्धन, प्रधान आबकारी सिपाही रामबाबू तथा दो आबकारी सिपाहियों श्रीकांत सोम एवं सलीम अहमद को अपने कार्य एवं दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता बरतने के आरोप मे प्रथम दृष्ट्या दोषी पाते हुए निलम्बित कर विभागीय कार्यवाही संस्थित कर दी गयी है।
प्रदीप
वार्ता
image