राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Jan 13 2021 9:02PM रविंद्र जायसवाल ने वाराणसी के किसान कल्याण मिशन लाभार्थियों को दिये प्रमाण पत्रवाराणसी,13 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश के स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने सेवापुरी विकास खंड में किसान कल्याण मिशन के लाभार्थी किसानों को बुधवार को प्रमाण पत्र वितरित किये तथा आमदनी दोगुनी करने में सहायक सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने की उनसे अपील की। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत कृषि विभाग द्वारा किसानों को रोटावेटर, सोलर पंप, कस्टम हायरिंग सेन्टर, स्प्रेयर एवं उद्यान विभाग में लाभान्वित कृषकों को प्रमाण पत्र वितरित किया तथा भारत सरकार द्वारा पारित किये गये नये कृषि कानून के बारे में विस्तृत जानकारी दी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इसी प्रकार विकास खण्ड बड़ागांव के कार्यक्रम में पिंडरा के विधायक के प्रतिनिधि मुख्य अतिथि सत्येनद्र सिंह तथा विकास खण्ड हरहुआ में प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के मंत्री के प्रतिनिधि पंकज चौबे शामिल हुए। दोनों कार्यक्रमों में कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित विभागों - पशुपालन, मत्स्य, उद्यान, गन्ना, लघु सिंचाई आदि विभागों के जिला एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारी, विभिन्न विषयों के वैज्ञानिकों द्वारा कृषकों को कृषि की नवीनतम तकनीकी जानकारी तथा अपने-अपने विभागों में किसानों के लिए संचालित योजनाओं तथा देय अनुदान के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। किसानों को सरकारी, अर्द्धसरकारी एवं निजी संस्थाओं तथा बैंकर्स द्वारा स्टाल लगाकर कृषि की नवीनतम तकनीकी जानकारी दी गयी। मुख्य अतिथियों द्वारा कृषि एवं उद्यान विभाग के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। कार्यक्रम के दौरान जिला कृषि अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित विभागों यथा-पशुपालन, मत्स्य, उद्यान, गन्ना, आदि विभागों के जिला एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारी, कृषि विज्ञान केन्द्र, कल्लीपुर के वैज्ञानिक डॉ0 एनके सिंह ने कृषकों को कृषि की नवीनतम तकनीकी जानकारी तथा अपने-अपने विभागों में किसानों के लिए संचालित योजनाएं तथा देय अनुदान के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया।बीरेंद्र त्यागीवार्ता