Friday, Apr 19 2024 | Time 06:57 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उत्तर प्रदेश - वृन्दावन कुंभ दो अंतिम मथुरा

मेला अधिकारी नगेन्द्र प्रताप ने बताया कि जिस प्रकार की तैयारियां इस बार के कुंभ के लिए की जा रही हैं ऐसी तैयारियां 1998 एवं 2010 के कुंभ में भी संभवतः नही की गई होंगी क्योंकि मुख्य मंत्री एवं ऊर्जा मंत्री द्वारा विशेष रूचि लेने के कारण इस बार व्यवस्थाओं को बेहतर करने में धन की कमी नही आएगी।यही नही पिछले कुंभ के 40 हेक्टेयर के विपरीत इस बार कुंभ मेला क्षेत्र बढ़ाकर 56 हेक्टयर कर दिया गया है। मेला 16 फरवरी से 28 मार्च तक चलेगा तथा पालीथीन मुक्त होगा।
उन्होंने बताया कि कुंभ मेले के इतिहास में पहली बार मेला क्षेत्र विशेषकर संतो के शिविर में गंगाजल की आपूर्ति की जाएगी।नगर निगम उच्च कोटि के शौचालय बना रहा है तथा कुंभ क्षेत्र को 24 घंटे आलोकित करने का प्रयास किया जा रहा है।यमुना के घाटों के पास फिसलन रोकने के लिए चकर्ड प्लेटे लगाई जाएंगी तथा सवा किलोमीटर से अधिक क्षेत्र की सड़क चकर्ड प्लेट की ही होगी।मेला अधिकारी के अनुसार सार्वजनिक निर्माण विभाग मेला क्षेत्र में लगभग सात किलोमीटर लम्बी सड़क बना रहा है। सामान्य लोगों के लिए विभिन्न क्षेत्रों में टेंट भी लगाए जाएंगे।
नागेन्द्र प्रताप के अनुसार मेला क्षेत्र में दो पुल बनाए जा रहे हैं जिनमें से एक पर युद्धस्तर पर काम हो रहा है।इस कुंभ को स्मरणीय बनाने के लिए विकास प्राधिकरण मेले का भव्य प्रवेश द्वार बना रहा है।मेले में नित्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए संस्कृति ग्राम बनाया जा रहा है।इससे कुंभ में आने के लिए पर्यटक भी उत्साहित होंगे। कुंभ क्षेत्र में आने जाने के लिए बसों की भी व्यवस्था की जा रही है।बैरीकेटिंग, वाच टावर , बैरियर व सुरक्षा कार्य तेजी से किया जा रहा है ।अधिकांश व्यवस्थाएं 31 जनवरी तक पूरी करने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं जिससे यदि कहीं पर कोई कमी बाद में दिखाई पड़ती है तो उसे पूरा किया जा सके।कुल मिलाकर इस बार के कुंभ में जिस प्रकार की व्यवस्थाएं की जा रही हैं उससे ऐसा लगता है कि हरिद्वार कुंभ वृन्दावन में ही आयोजित किया जा रहा है।
सं विनोद
वार्ता
More News
कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया पदाधिकारी को हाइजैक करने का आरोप

कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया पदाधिकारी को हाइजैक करने का आरोप

18 Apr 2024 | 10:46 PM

लखनऊ, 18 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि उनकी पार्टी के सह संयोजक विकास अग्रहरि को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ कार्यकर्ता जबरन ले गये और उनके गले में भाजपा का अंगवस्त्र पहला कर फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दी।

see more..
जेवर में तैयार है एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट: योगी

जेवर में तैयार है एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट: योगी

18 Apr 2024 | 10:44 PM

बुलंदशहर 18 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट जेवर में बनकर तैयार है और जल्द ही एयरपोर्ट पर ट्रायल शुरू हो जाएगा जिससे क्षेत्र के लोगों को सुविधा के साथ रोजगार मिलेगा।

see more..
भाजपा सरकार में युवा कर रहे आत्महत्या: अखिलेश

भाजपा सरकार में युवा कर रहे आत्महत्या: अखिलेश

18 Apr 2024 | 10:40 PM

कन्नौज 18 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार में युवाओं को नौकरियां नहीं मिल रहीं जिसकी वजह से नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं।

see more..
संविधान बचाने के लिये वोट दें: अखिलेश

संविधान बचाने के लिये वोट दें: अखिलेश

18 Apr 2024 | 10:35 PM

लखनऊ 18 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मतदाताओं से अपील की कि वे लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिये शुक्रवार को पहले चरण के चुनाव में अधिकाधिक मतदान कर इंडिया समूह के प्रत्याशियों को विजयी बनायें।

see more..
image