Friday, Apr 19 2024 | Time 13:40 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


फर्जी तरीके से छात्रवृत्ति दिलाने के नाम पर पैसा हड़पने वाला जालसाज गिरफ्तार

लखनऊ,17 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने विभिन्न पाठ्यक्रमों (कोर्स)
के छात्रों को छात्रवृत्ति दिलाने के नाम फर्जी तरीके से अपने खाते में पैसा मंगाने वाले एक जालसाल को गोरखपुर से गिरफ्तार कर लिया।
एसटीएफ प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन्टरनेट से विभिन्न शिक्षण संस्थानों का टेलीफोन नम्बर प्राप्त कर उन्हें एनआईसी व अन्य सम्बंधित विभाग का अधिकारी बनकर अपने विभिन्न मोबाइल नम्बरों से फोन कर छात्रवृत्ति नहीं पाये हुये छात्रों का डाटा प्राप्त कर उनको फोनकर छात्रवृत्ति दिलाने का लालच देकर विभिन्न माध्यमो से अपने खातों में रूपये डलवाकर उस पैसे को गोरखपुर में एसबीआई व पीएनबी आदि के विभिन्न
एटीएम से निकाल कर और उन पैसों का उपभोग करने वाले जालसाल बलिराम सिंह को कल देर रात करीब पौने 12 बजे गोरखपुर के अधियारीबाग रामलील मैदान के सामने से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से लेपटाप 06 मोबाइल, चार सिम कार्ड,11 एटीएम कार्ड ,आधार कार्ड,दो पेन कार्ड,मतदाता पहचान पत्र और पांच पासबुक बरामद की ।
उन्होंने बताया कि कुछ दिनों से एसटीएफ लखनऊ मुख्यालय को सूचना प्राप्त हो रही थी कि कुछ व्यक्तियों द्वारा विभिन्न शिक्षा से सम्बंधित पाठ्यक्रमों (कोर्स) में छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति को फर्जी तरीके अपने खाते में निकलवा कर हड़प रहे हैं। इन जालसाजों को पकड़ने के लिए एसटीएफ की गोरखपुर इलाके के पुलिस उपाधीक्षक धर्मेश कुमार शाही के निर्देशन में सूचना संकलन की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इसी क्रम में जानकारी मिली कि इन्टरनेट से
विभिन्न शिक्षण संस्थानों का टेलीफोन नम्बर प्राप्त कर उन्हें एनआईसी व अन्य सम्बंधित विभाग का अधिकारी बनकर अपने विभिन्न मोबाइल नम्बरों से फोन कर छात्रवृत्ति नहीं पाये गये छात्रों का डाटा विवरण प्राप्त कर उनके नाम से फर्जी तरीके से छात्रवृति की धनराशि को फ्राड तरीके से निकाले वाला बलिराम सिंह अभी अपने अधियारी बाग रामलीला
मैदान के पास वाले मकान मर मौजूद है और कहीं जाने वाला है।
प्रवक्ता ने बताया कि इस सूचना पर एसटीएफ के निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में एक टीम बताये गये स्थान पर पहुँच कर समय लगभग 23.50 बजे आरोपी जालसाल को गिरफ्तार कर लिया । पूछताछ पर उसने बताया कि वह यह काम लगभग दो वर्षो से कर रहा है। वह छात्रों को अपने नम्बर से फोन कर छात्रवृत्ति दिलाने का लालच देकर पिछले कुछ महिनों से सरिता मौर्या के एसबीआई का खाता नम्बर 36025723016 जो गाजीपुर के दुल्लहापुर का है तथा पीएनबी के खाता नम्बर 50474571835 जो आजमगढ़ जिले के पते पर सरिता मौर्या पत्नी कमलेश मौर्या के नाम से है में
वह पैसा मंगाता था। बाद में एटीएम के माध्यम से पैसा निकाल लेता था। बरामद सिम के बारे में पूछने पर बताया कि जिस सिम पर एनआइसी लिखा है उस सिम को अपने मोबाइल में लगाकर बात करता था तो अपने आप को एनआईसी का अधिकारी बताकर बात करता था। इस नम्बर को ट्रू कालर पर एनआईसी फीड किया हॅू। जिससे फोन रिसिव करने वाला उसे एनआईसी का अधिकारी समझता था।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार जालसाल के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गोरखनाथ थाने में दखिल करा दिया। आगे की कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
गौरतलब है कि फर्जी रुप से दिव्यांगों के प्रमाण पत्र बनवाकर उनके नाम से लाखों की छात्रवृति आदि हड़पने वाले गिरोह सरगना स्कूल के प्रधानाचार्य समेत तीन आरोपियों को कल बहराइच कोतवाली इलाके से एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था।
त्यागी
वार्ता
More News
आस्था, सुरक्षा व समृद्धि के भाजपा जरुरी: योगी

आस्था, सुरक्षा व समृद्धि के भाजपा जरुरी: योगी

18 Apr 2024 | 10:59 PM

बुलंदशहर, मेरठ, गाजियाबाद, 18 अप्रैल (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आस्था, सुरक्षा व समृद्धि के लिए मतदाताओं से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार मौका देने और उनके हाथ मजबूत करने की अपील की।

see more..
कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया पदाधिकारी को हाइजैक करने का आरोप

कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया पदाधिकारी को हाइजैक करने का आरोप

18 Apr 2024 | 10:46 PM

लखनऊ, 18 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि उनकी पार्टी के सह संयोजक विकास अग्रहरि को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ कार्यकर्ता जबरन ले गये और उनके गले में भाजपा का अंगवस्त्र पहला कर फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दी।

see more..
जेवर में तैयार है एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट: योगी

जेवर में तैयार है एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट: योगी

18 Apr 2024 | 10:44 PM

बुलंदशहर 18 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट जेवर में बनकर तैयार है और जल्द ही एयरपोर्ट पर ट्रायल शुरू हो जाएगा जिससे क्षेत्र के लोगों को सुविधा के साथ रोजगार मिलेगा।

see more..
भाजपा सरकार में युवा कर रहे आत्महत्या: अखिलेश

भाजपा सरकार में युवा कर रहे आत्महत्या: अखिलेश

18 Apr 2024 | 10:40 PM

कन्नौज 18 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार में युवाओं को नौकरियां नहीं मिल रहीं जिसकी वजह से नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं।

see more..
image