Friday, Apr 19 2024 | Time 17:52 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


वाराणसी में लाभार्थियों को मिली प्रधानमंत्री आवास योजना की धनराशि

वाराणसी, 20 जनवरी (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी समेत उत्तर प्रदेश के जिलों में ‘प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण)’ के लाभर्थियों के बैंक खातों में डिजिटल माध्यम से निर्धारित धनराशि
अंतरण की तथा वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कई लोगों से सीधा संवाद किया। श्री मोदी ने कमला से देर तक बातें की ।
श्री मोदी ने वाराणसी के जिले के 4099 लाभार्थियों के खाते में प्रथम किश्त के रूप में 1639.20 लाख तथा 1648 लाभार्थियों के बैंक खाते में द्वितीय किस्त के तौर पर 1153.60 लाख रुपये आज डिजिटल तरीके से भेजे ।
उन्होंने वाराणसी के विकास खण्ड -पिण्डरा के ग्रामसभा रामनगर (गजेंद्रा) की कमला देवी से वर्चुअल तरीके से बातचीत में कुशलक्षेम पूछते हुए कहा, “बहुत दिन हो गये हैं मुझे, काशी नहीं आ पाया हूँ।” घर मिलने से खुशी व्यक्त करते हुए कमला देवी ने कहा, अब वह बहुत खुश हैं।’
श्री मोदी ने कमला से पूछा कि क्या वह उन्हें आशीर्वाद देंगी। महिला ने हां में जवाब दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने पूछा कि क्या वह सोची थी कि उन्हें अपना मकान होगा। महिला ने कहा कि उसने सपने में भी ऐसा नहीं सोचा था प्रधानमंत्री ने पूछा कि वह और क्या करती हैं। जवाब देते हुए कमला ने कहा कि वह कृषि एवं बकरी पालन का भी कार्य करती हैं।
प्रधानमंत्री ने सवाल किया कि महिलाओं के लिए गठित स्वयं सहायता समूह का लाभ वह ले रही हैं कि नहीं। जवाब मिला- उन्होंने स्वयं सहायता समूह से ही 30 हजार रुपये लेकर वह 10 बकरियां खरीदी हैं। प्रधानमंत्री ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा, “आप लोगों का आशीर्वाद बना रहे ताकि हम खूब काम करें।”
गौरतलब है कि कमला को प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वीकृत आवास के निर्माण हेतु आज प्रथम किस्त की धनराशि मिली है। कमला से पूर्व प्रधानमंत्री ने लखीमपुर खीरी के नन्हें, चित्रकूट की राजकुमारी, सहारनपुर की बाला तथा
अयोध्या की कुमकुम से भी बातचीत की।
बीरेंद्र विनोद
वार्ता
image