Tuesday, Apr 23 2024 | Time 18:11 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


सहारनपुर में 1800 स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना का लगाया टीका

सहारनपुर, 22 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पहले चरण के दूसरे चक्र में आज 1800 स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया।
मुख्यचिकित्साधिकारी (सीएमओ) डा. बीएस सोढ़ी ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया शुक्रवार को जिले के 13 केंद्रों पर पर टीका लगाने का काम किया गया । आज1800 स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया । उन्होंने बताया कि पहले चक्र में 16 जनवरी को पांच केंद्रों पर 427 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया था।
इस बीच टीकाकरण अभियान की निगरानी कर रहे जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि 28 और 29 जनवरी को भी कोरोना वैक्सीन के टीके लगेंगे। जिले में कोरोना का प्रकोप काफी कम है। पिछले 24 घंटों में मिली जांच रिपोर्ट में 14 कोरोना संक्रमित मिले हैं। सहारनपुर जिले में 10 हजार 342 संक्रमितों में से अभी तक10167 स्वस्थ हो चुके हैं।
सं त्यागी
वार्ता
image