राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Jan 23 2021 6:26PM मिर्जापुर सड़क हादसे में बाइक सवार की मृत्युमिर्जापुर, 23 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र में आज शाम हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार व्यक्ति की मृत्यु हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार वीरपुर अमोई गांव निवासी 40 वर्षीय जयशंकर बिंद बाइक पर सवार होकर रिश्तेदारी में गया था। वहां से वापस लौटते समय बैयाडाड गांव के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल भेजा गया,जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। सं त्यागीवार्ता