Wednesday, Apr 24 2024 | Time 19:23 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


बाराबंकी में दिव्यांग पुत्री की हत्या के आरोपी मात-पिता व भाई गिरफ्तार

बाराबंकी, 25 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश की बाराबंकी पुलिस ने मंदबुद्धि दिव्यांग पुत्री की हत्या करने के आरोप में उसके पिता,भाई और मां को आज गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 17 जनवरी को कौरहापुरवा निवासी मंशाराम ने थाना जैदपुर में तहरीर दी गयी कि उसकी दिव्यांग पुत्री सुबह करीब नौ बजे शौच के लिए घर से गयी थी जो वापस नहीं आयी। उसका शव सरसों के खेत में मिला है , आशंका है कि उसकी बलात्कार के बाद हत्या कर दी । इस सूचना पर थाना जैदपुर में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था ।
उन्होंने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पांच टीमों का गठन कर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए गए थे । उन्होंने बताया कि गठित पुलिस टीम ने जांच में घटना वाले दिन मृतका के पैर में गोबर लगा पाया गया था जबकि घटना स्थल पर जो चप्पल मिला था उसमें गोबर नहीं लगा था। मृतका का पैर घटना स्थल पर मिले चप्पल के साइज से बड़ा था। उसकी भाभी द्वारा भी बताया गया था कि मृतका के पैर में सात नम्बर की चप्पल आती है,जो चप्पल मौके पर पुलिस को मिली थी वह 4 नम्बर का था ।
श्री प्रसाद ने बताया कि तभी से पुलिस को शक हो गया था और पुलिस टीम ने जब गांव के लोगों से जानकारी करनी शुरू की तो धीरे-धीरे परतें खुलने लगी और गांव वालों ने उसकी मां को खेत के पास सुबह देखा था । यह साक्ष मिलने के बाद पुलिस ने आज उसके पिता मंसाराम तथा मां मीना कुमारी और भाई हरिओम को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछा तो उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया । पुलिस को बताया कि लडकी मंद बुद्धि की थी तथा गन्दे तरीके से रहती थी और किसी रिश्तेदार व गांव के व्यक्तियों के सामने उसके पागलपनपूर्ण व्यवहार के कारण घर वालों को शर्मिंदगी उठानी पड़ती थी। मन्दबुद्धी व दिव्यांग होने के कारण उसकी शादी भी नहीं हो सकती थी। उसकी हरकतों से घर वाले काफी परेशान थे।
उन्होंने बताया लडकी के भाई ने घरवालों के साथ मिलकर 3-4 दिन से अपनी बहन को रास्ते से हटाने के लिए तैयार किया और 16 जनवरी की शाम उसकी हत्या की योजना बनाई थी। वे लोग उसी रात उसे मार देते है लेकिन दिन में मैने जाकर उस जगह की रेकी किया था । योजना के अनुसार दिनांक 16 जनवरी की रात करीब एक बजे उसकी मां ने बहन को शौच के बहाने अपने खेत पर ले गयी और पीछे से वह और उसका पिता भी गया था। पिता मंशाराम घटना स्थल को जाने वाले रास्ते पर खड़े होकर निगरानी करने लगा और सरसों के खेत में ले जाकर गला दबाकर हत्या कर दी ।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हत्या के बाद गले को दुपट्टे से कसकर बांध दिया था । घटना को बलात्कार का रूप देने के लिए उन्होंने उसके कपड़े निकाल कर नाजूक अंगों में लकड़ी के डंडे से क्षति पंहुचाई और बगल वाले खेत में एक डिब्बा और चप्पल रख दिया और सुबह उसकी मां ने गांव वालों को बताया कि लड़की नहीं मिल रही है । अभियुक्तों ने बताया कि हम लोगों ने पहले हत्या करने की ही योजना बनाई थी लेकिन कुछ दिन पूर्व सतरिख क्षेत्र में बलात्कार व हत्या की घटना हुई थी, जिसमें परिजनों को सरकारी और निजी रूप से आर्थिक सहायता मिली थी, इस लिए इन लोगों ने खेत में ले जाकर बलात्कार व हत्या का षडयंत्र रचा था। गिरफ्तार हत्यारोपियों को जेल भेज दिया।
सं त्यागी
वार्ता
More News
चंद्रशेखर से सावधान रहने की जरुरत: आकाश आनंद

चंद्रशेखर से सावधान रहने की जरुरत: आकाश आनंद

24 Apr 2024 | 6:59 PM

संतकबीरनगर 24 अप्रैल (वार्ता) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती के राजनीतिक उत्तराधिकारी एवं पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद ने आजाद पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद को बहुजन विरोधी बताते हुए जनता से सावधान रहने की अपील की।

see more..
राहुल गांधी की कुंडली में प्रधानमंत्री का योग नहीं: केशव

राहुल गांधी की कुंडली में प्रधानमंत्री का योग नहीं: केशव

24 Apr 2024 | 6:51 PM

एटा 24 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को तंज कसते हुये कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की कुंडली में प्रधानमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव की कुंडली में मुख्यमंत्री बनने का योग नहीं है।

see more..
संविधान बचाने की लड़ाई मिल कर लड़नी पड़ेगी: डिपंल

संविधान बचाने की लड़ाई मिल कर लड़नी पड़ेगी: डिपंल

24 Apr 2024 | 6:47 PM

उन्नाव 24 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी और मैनपुरी में सपा प्रत्याशी डिपंल यादव ने बुधवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की संविधान बदलने के प्रयास को एकजुटता के साथ विफल किया जा सकता है।

see more..
दूसरे चरण के चुनाव का प्रचार खत्म, 26 को मतदान की तैयारी

दूसरे चरण के चुनाव का प्रचार खत्म, 26 को मतदान की तैयारी

24 Apr 2024 | 6:42 PM

लखनऊ 24 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश के नौ जिलों में स्थित आठ सीटों में चुनाव प्रचार बुधवार शाम छह बजे थम गया।

see more..
सबसे बड़ी हार का रिकार्ड बनायेगी भाजपा: अखिलेश

सबसे बड़ी हार का रिकार्ड बनायेगी भाजपा: अखिलेश

24 Apr 2024 | 6:39 PM

इटावा, 24 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अब तक की सबसे बड़ी हार का इतिहास बनाने जा रही है।

see more..
image