Thursday, Apr 25 2024 | Time 03:36 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


वाराणसी में युद्धस्तर पर चल रहे हैं विकास कार्य : योगी

वाराणसी, 07 फरवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा वाराणसी में युद्धस्तर पर विकास कार्य एवं सामाजिक सहायता का सिलसिला जारी है।
अपने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन सर्किट हाउस सभागार में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था के प्रगति की समीक्षा करते हुये मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से विकास एवं समाजिक सहायता से जुड़े तमाम कार्य जारी रखने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्माण परियोजनाओं में गुणवत्ता, समयबद्धता एवं सुरक्षा मानक शत-प्रतिशत अपनाने पर जोर दिया।
योगी ने कहा कि फिलहाल यहां 9175.77 करोड़ रुपये की 123 बड़ी परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं और यह प्राचीन शहर विकास कार्य के मामले विश्व पटल पर उभरने लगा है।
मुख्यमंत्री ने बड़ी निर्माणाधीन परियोजनाओं का उल्लेख किया है, जिनमें 137.87 करोड़ की 10 परियोजनाएं गत माह जनवरी में पूर्ण हो चुकी है। फरवरी में 201.69 करोड़ रुपये की 14 परियोजनाएं पूर्ण हो जाएंगी। अगले महीने मार्च में 1166.65 करोड़ रुपये की 28 परियोजनाएं भी पूरी कर ली हजाएंगी। इसी वर्ष दिसंबर 4470.59 करोड़ रुपये की 59 परियोजनाएं को पूर्ण होने की समय सीमा निर्धारित है। शेष 3198.97 करोड़ रुपये की 12 परियोजनाएं अगले वर्ष 2022 में पूर्ण होंगी।
उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सहयोग से निर्माणाधीन महत्वाकांक्षी परियोजना रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर इसी वित्तीय वर्ष मार्च 2021 तक पूर्ण हो जाएगा। बीएचयू में नर्सेज हॉस्टल, धर्मशाला, महिला छात्रावास, आईयूसीटीई भवन, छात्रावास में स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर के निर्माण कार्य अगस्त-सितंबर, 2021 तक पूरे हो जाएंगे।
श्री योगी ने वाराणसी को ट्रांसपोर्ट सुविधा का केंद्र बने की बात दोहराते हुए कहा कि अन्य जिलों को जोड़ने एवं शहर के आउटर फेरीफेरी रिंग रोड का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। जौनपुर-वाराणसी, आजमगढ़- वाराणसी तथा गाजीपुर-वाराणसी के राष्ट्रीय राजमार्गों के चौड़ीकरण का कार्य जून-जुलाई 2021 तक पूर्ण हो जाएंगे। वाराणसी रिंग रोड फेज 2 जिसकी लागत 1354.67 करोड़ रुपए है पर तेजी से कार्य हो रहा है। कैंट से पहुंच मार्ग चौड़ीकरण, भिखारीपुर से एनएच-2 तब चौड़ीकरण कार्य 2 माह में पूर्ण हो जाएंगे। कपसेठी-भदोही मार्ग पर आरओबी इसी वर्ष जून में बन जाएगा। आशापुर आरओबी मार्च, 2021 तक पूर्ण करने का समय रखा गया है। कालिका धाम पर पुल भी जून तक बन जाएगा। कोनिया-सलारपुर मार्ग पर कुल 2 माह में तैयार हो जाएगा। बहुउपयोगी फुलवरिया-सेंट्रल जेल मार्ग पर दो आरओबी, वरुणा नदी पर पुल तथा फोरलेन सड़क निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है, लगभग 57 फ़ीसदी कार्य पूर्ण भी हो चुका है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशेष महत्वाकांक्षी परियोजना श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर पर कार्य तेजी से हो रहा है, जिसे इसी वर्ष अगस्त, 2021 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। वाराणसी में घर-घर रसोई गैस पाइप लाइन से गैस आपूर्ति की योजना क्रियान्वित है। जिसमें 30 हजार घरों में इन्फ्राट्रक्चर तथा 17 हजार घरों में मीटर इंटालेशन हो चुके हैं। शहर में 10 सीएनजी स्टेशन कार्यरत हैं तथा 3 नए स्टेशन खोलने का कार्य हो रहा है। शहर में लंबे समय से वाहन पार्किंग समस्या का निदान हेतु निर्माणाधीन गोदौलिया पर पार्किंग मार्च 2021 में, सर्किट हाउस के पास पार्किंग निर्माण मई तक, टाऊनहाल पर पार्किंग सितंबर तक तथा बेनियाबाग पार्क में पार्किंग कार्य नवंबर 2021 तक पूर्ण हो जाएंगे। रामनगर चिकित्सालय में आवासों का निर्माण हुआ पांडेपुर में 50 शैया महिला चिकित्सालय निर्माण इसी माह पूर्ण हो जाएंगे।
उन्होंने कहा कि वाराणसी ‘स्मार्ट सिटी’ का काम तेजी हुए और वाराणसी देश में अग्रणी स्थान पर है। मछोदरी स्मार्ट स्कूल मार्च 2021 तक बन जाएगा। गंगा के 84 घाटों पर एकरूपता से सूचना पट्ट निर्माण हो रहा है। इससे घाटों की सुंदरता बढ़ेगी और घाटों के पौराणिकता एवं उसके धार्मिक महत्व से आने वाले देशी एवं विदेशी पर्यटक रूबरू हो सकेंगे। स्वच्छता, सुंदरता, व जन उपयोगिता हेतु शहर के विभिन्न तालाबों यथा-पांडेपुर, चकरा, सोनभद्र, नदेसर, चितईपुर का सुंदरीकरण कार्य जून 2021 तक पूर्ण हो जाएगा।
स्मार्ट सिटी के तहत शहर के पार्कों व वार्डों का सुंदरीकरण कराकर शहर को सुंदर व सुविधायुक्त बनाया जा रहा है। यातायात नियंत्रण, कानून व्यवस्था पर पैनी नजर रखने, किसी प्रकार की आफ द रूल्स गतिविधि पर नजर रखने एवं उसे पकड़ने के लिए पूरे शहर के चौराहों, प्रमुख स्थलों पर 720 एडवांस सर्विलांस कैमरा लगाए जा रहे हैं। दशाश्वमेध घाट के पुनर्विकास, खिड़कियां घाट का पुनर्विकास कार्य हो रहा है। जो यहां की यादगार होगी।
उन्होंने प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना में इस वर्ष 7734 आवास बनेंगे। इसमें से 1940 आवास बन चुके हैं। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री आवास ग्रामीण में इस वर्ष 612 आवास बनेंगे बनेंगे तथा गत वर्ष 1944 आवास बन चुके हैं। प्रधानमंत्री आवास शहरी में गत वर्ष व इस वर्ष में 17859 आवास बन रहे हैं। स्वच्छ भारत मिशन में 18905 शौचालयों का निर्माण हुआ तथा 694 सामुदायिक शौचालय बन रहे हैं। विधायक निधि में वर्ष 2017-18 से अब तक जिले को विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के लिये 44 करोड़ रुपये की धनराशि उपलब्ध हुई। जिसमें 712 कार्यों के लिये 35.39 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए। इसके अतिरिक्त विधान परिषद सदस्यों के क्षेत्र विकास निधि हेतु वर्ष 2017-18 से अब तक 25.91 करोड रुपए उपलब्ध हुए, जिसमें 400 कार्यों हेतु 23.09 करोड़ रुपए स्वीकृत हो चुके हैं। कोविड-19 में जनपद में अब तक कुल 23434 पॉजिटिव केस पाए गए, जिसमें से 23349 मरीज ठीक हुए जो 99.55 फिसदी है।
श्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में जिले में गत माह 9358 गोल्डन कार्ड बनाए गए। अब तक 252017 गोल्डन कार्ड बन चुके हैं। 48562 लाभार्थी प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में उपचारित किए गए। जिसमें 35183 लाभार्थी प्राइवेट अस्पताल में उपचारित कराए गए। वरासत अभियान के तहत 12459 और अविवादित विरासत उनके उत्तराधिकारियों के खतौनियों में दर्ज की गयी। धान खरीद योजना में 39334 मेट्रिक टन धान की खरीद हुई। जिसका किसानों को 60.22 करोड़ रूपया उनके खातों में भुगतान हो चुका है। अवशेष के भुगतान की कार्यवाही हो रही है।
योजना से 8380 किसान लाभान्वित हुए। जिले की समस्त 61 नहरों के टेलो तक पानी पहुंच चुका है।बैठक में स्पोर्ट्स स्टेडियम, शहर में विद्युतीकरण, इलेक्ट्रिक बसो के संचालन की प्रगति, वरुणा नदी चैनेलाइजेशन, पिड्रा आईटीआई निर्माण, क्रूज़ वोट संचालन, विभिन्न एसटीपी निर्माण, सीवर लाइनों के निर्माण व जीर्णोद्धार, आईपीडीएस फेज 3 के कार्य आदि की भी विस्तार से समीक्षा हुई है।
बीरेंद्र प्रदीप
वार्ता
More News
मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

24 Apr 2024 | 9:53 PM

लखनऊ 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को आगरा, बरेली व शाहजहांपुर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें।

see more..
image