Friday, Apr 26 2024 | Time 03:30 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


मेडिकल ऑफिसर बेसिक कोर्स के समापन पर सेरेमोनियल परेड

लखनऊ 09 फरवरी (वार्ता) मेडिकल ऑफिसर बेसिक कोर्स (एमओबीसी) के समापन के मौके पर लखनऊ स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज, आर्मी मेडिकल कोर सेंटर में एक सेरेमोनियल परेड का आयोजन किया गया।
मध्य कमान के प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को हुयी परेड में 113 युवा डॉक्टरों और सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाओं (एएफएमएस) के अधिकारियों, जिनमें 17 महिला अधिकारी, 13 वायु सेना अधिकारी, पांच नौसेना अधिकारी और 10 दंत अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
इस मौके पर एएमसी सेंटर और कॉलेज लखनऊ के कमांडेंट और एएमसी रिकॉर्ड्स के प्रभारी लेफ्टिनेंट जनरल संदीप मुखर्जी ने परेड का निरीक्षण किया। कैप्टन प्रभजोत सिंह को पाठ्यक्रम का सर्वश्रेष्ठ ऑल-राउंडर अधिकारी घोषित किया गया और कमांडेंट की रोलिंग ट्रॉफी से सम्मानित किया गया । कैप्टन नरेंद्र सिंह को फील्ड इवेंट्स में सर्वश्रेष्ठ अधिकारी होने के लिए मेजर लैशराम ज्योतिन सिंह, अशोक चक्र मेमोरियल ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।
युवा अधिकारियों को संबोधित करते हुए, लेफ्टिनेंट जनरल संदीप मुखर्जी ने पेशेवर योग्यता के उच्चतम क्रम को बनाए रखते हुए सेना चिकित्सा कोर की परंपरा को बनाए रखने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया। उन्होंने अधिकारियों को ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज में पाए गए ज्ञान को आधार बनाकर और भी ज्ञान उन्नयन करने की सलाह दी। सशस्त्र बलों द्वारा प्रदान किए गए अवसरों पर जोर देते हुए, उन्होंने अधिकारियों को अपनी पेशेवर आकांक्षाओं को आगे बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया। लेफ्टिनेंट जनरल संदीप मुखर्जी ने परेड के उत्कृष्ट संचालन और सावधानीपूर्वक आचरण के लिए उन सभी की सराहना की।
गौरतलब है कि नौ सप्ताह का फाउंडेशन कोर्स युवा सशस्त्र सेना चिकित्सा और दंत चिकित्सा अधिकारियों को गहन युद्ध चिकित्सा सहायता प्रशिक्षण प्रदान करता है ताकि उन्हें शांति और परिचालन क्षेत्रों में अपने कर्तव्यों का प्रभावी ढंग से पालन करने के लिए सशक्त बनाया जा सके।
प्रदीप
वार्ता
More News
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

25 Apr 2024 | 8:48 PM

उन्नाव 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सरकार में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के संकल्प के साथ सरकार की योजनाओं को गरीब, किसान, युवा तथा महिलाओं को समर्पित किया।

see more..
image