Saturday, Apr 20 2024 | Time 19:50 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


कांग्रेसियों ने नहीं किया सरदार पटेल का सम्मान : स्वतंत्र देव सिंह

झांसी 10 फरवरी(वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने बुधवार को वीरांगना नगरी झांसी के टहरौली में लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद कांग्रेस पर तंज कसते हुए बुधवार को कहा कि देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले सरदार पटेल का कांग्रेस पार्टी ने कभी सम्मान नहीं किया ।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने टहरौली पंहुच कर लौह पुरुष की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सरदार पटेल का सम्मान कांग्रेस ने नहीं किया बल्कि भारत के गौरव और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 125 फीट ऊंची प्रतिमा लगवा कर किया।
सरदार पटेल की मूर्ति का अनावरण करने का सौभाग्य आज मुझे प्राप्त हुआ है,उनमें गांव, गरीब , किसान व आदिवासियों सभी को समानता से लेकर चलने की क्षमता थी इसलिए किसान आंदोलन में उन्हें सरदार की उपाधि दी गई थी। देश को एक सूत्र में बांधने का कार्य यदि किसी ने किया तो वह सरदार वल्लभ भाई पटेल ने किया । आजादी के बाद तीन साल में ही उन्होंने देश को एक सूत्र में बांध दिया था। सरदार पटेल का कांग्रेसियों ने सम्मान नहीं किया । देश के गौरव अटल बिहारी बाजपेई जी और फिर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 125 फीट की ऊंची मूर्ति लगाकर उनका सम्मान किया।
सरदार पटेल का जो सपना था कि देश के हर नागरिक के हित में चाहे शौचालय हो, आवास योजना हो , उज्जवला योजना, किसानों की खुशहाली कैसे हो , बेटियों का सम्मान कैसे हो यह सभी काम मोदी जी कर रहे हैं । इस दौरान उनके साथ बबीना विधायक राजीव सिंह,एमएलसी श रमाआरपी निरंजन और तमाम पदाधिकारी,कार्यकर्ता व पटेल समाज के लोग उपस्थित रहे।
इससे पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने झांसी स्थित ओरछा गेट पर पार्टी की ओर से चलाये गये स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया और कचरा व प्लास्टिक उठाकर जनता को स्वच्छता के संबंध में जागरूक किया । उन्होंने कहा कि मोदी जी ने स्वच्छता अभियान शुरू किया ताकि देश की जनता को स्वस्थ वातावरण मिले वह स्वस्थ और सुरक्षित रहे साथ ही शक्तिशाली बने। स्वस्थ वातावरण और स्वस्थ शरीर से हमारी नयी पीढ़ी सुरक्षित होगी और देश, प्रदेश, शहर व गली तरक्की करेगी। जिलाध्यक्ष मुकेश मिश्रा ने हमारे कार्यकर्ता लगातार लोगों को सफाई के प्रति जागरूक बनाने के लिए ऐसे अभियान चलाते हैं। हमारी जिम्मेदारी है कि हम जनता को सफाई व स्वास्थ्य को लेकर जागरूक करें और हम आगे भी ऐसा करते रहेंगे।
इस दौरान मेयर रामतीर्थ सिंघल , विधायक रवि शर्मा, हिमांशु दुबे, सुबोध गुबरेले, प्रदीप सरावगी और अन्य भाजपाई मौजूद रहे।
सोनिया
वार्ता
More News
प्रदेश के 30 जेलों से 176 बंदी उत्तीर्ण

प्रदेश के 30 जेलों से 176 बंदी उत्तीर्ण

20 Apr 2024 | 7:25 PM

प्रयागराज, 20 अप्रैल (वार्ता) एशिया की सबसे बड़ी परीक्षा संचालित करने वाली संस्था माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्तर प्रदेश के 30 जेलों में बंद 196 बंदियों में से 176 उत्तीर्ण हुए हैं।

see more..
पहले चरण में कम मतदान से राजनीतिक दल पशोपेश में

पहले चरण में कम मतदान से राजनीतिक दल पशोपेश में

20 Apr 2024 | 7:23 PM

सहारनपुर, 20 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में उत्तर प्रदेश की सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और नगीना समेत पांचों सीटों पर गिरे मतदान ने सभी राजनीतिक दलों की उलझनें बढ़ा दी हैं।

see more..
जौनपुर: हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित, सात बच्चे टाॅपर सूची में शामिल

जौनपुर: हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित, सात बच्चे टाॅपर सूची में शामिल

20 Apr 2024 | 7:18 PM

जौनपुर, 20 अप्रैल (वार्ता) माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षा में जिले के सात छात्रों ने प्रदेश की सूची में स्थान बनाकर नाम रोशन किया है।

see more..
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे विश्व में भारत के सम्मान को बढ़ाया: रजनी तिवारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे विश्व में भारत के सम्मान को बढ़ाया: रजनी तिवारी

20 Apr 2024 | 7:15 PM

फर्रुखाबाद 20 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश की राज्य शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी ने आज कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने, पूरे विश्व में भारत के सम्मान को बढ़ाने का कार्य किया ।

see more..
image