Thursday, Apr 25 2024 | Time 07:25 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


वाराणसी मंडल रोजगार मेला में 5562 अभ्यर्थी हुए सेवायोजित

वाराणसी, 10 फरवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बुधवार को आयोजित मंडल रोजगार मेले में 5562 अभ्यर्थी हुए सेवायोजित किये गये।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, आईटीआई एवं सेवायोजन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में दीनदयाल हस्तकला संकुल में मेले में 5562 बेरोजगार युवको नौकरियां प्रदान की गई। एक दिवसीय वृहद रोजगार मेला का आयोजन प्रशिक्षित युवाओं एवं सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत युवाओं को सेवायोजित कराने के लिए किया गया।
उन्होंने बताया कि इस मेले में निजी क्षेत्र की कुल 163 कम्पनियों ने प्रतिभाग किया। मेले में जिसने 11150 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया तथा देश के विभिन्न प्रांतों से आये नियोजकों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में कुल 5562 अभ्यर्थियों को सेवायोजित कराया गया।
सेवायोजित करने वाली पांच सर्वोच्च वेतनमान प्रदान करने वाली कम्पनियों में-एमआईईटी मेरठ,र्स्कापिक्स इण्डिया पटना, एग्जेण्ट एक्वा प्राइवेट लिमिटेड वाराणसी, पूखराज हर्बल हेल्थकेयर जालंधर एवं पूजा इण्टरप्राइजेज वाराणसी शामिल हैं।
वर्धमान टेक्सलाइल्स लुधियाना, एग्जेण्ट एक्वा प्रा0लि0 वाराणसी,ओम शक्ति रोजगार साल्यूशन प्रा0लि0 बलिया, बालाजी सेन्सर, वाराणसी द्वारा सर्वाधिक बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन कराया गया। एमआईईटी मेरठ द्वारा डा0 रियाज अहमद नामक अभ्यर्थी का चयन सर्वोच्च वेतनमान-45000/पर हुआ।
उन्होंने बताया कि वाराणसी से प्रशिक्षण प्रदाता जनहित सांस्कृति कला केन्द्र के कुल 90 एवं ओरियान एजुटेक के 85 अभ्यर्थियों का चयन रोजगार मेला में हुआ।
रोजगार मेला का उद्घाटन रवीन्द्र जायसवाल, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), राज्य सरकार द्वारा किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि रवीन्द्र जायसवाल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं विशिष्ट अतिथि दीपक अग्रवाल रहे। मुख्य विकास अधिकारी वाराणसी मधुसूदन हुल्गी द्वारा रोजगार पाने वाले 25 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। रोजगार मेला का सफल आयोजन मधुसूदन हुल्गी, मुख्य विकास अधिकारी वाराणसी के कुशल नेतृत्व में भगवत दयाल संयुक्त निदेशक (प्रशि0/शिशिक्षु) आईटीआई, दीनानाथ द्विवेदी जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन, अरुण कुमार यादव नोडल प्रधानाचार्य आईटीआई करौंदी, मणि मोहन ओझा जिला सेवायोजन अधिकारी, डीपीएम यू कौशल विकास मिशन के जिला प्रबन्धक अभिषेक सिंह तथा राहुल कुमार सोनी एवं आशीष राणा के सहयोग से सम्पन्न कराया गया।
कार्यक्रम में कौशल विकास मिशन लखनऊ से देवेन्द्र तिवारी सहायक प्रबन्धक कौशल विकास मिशन उपस्थित रहे। रोजगार मेला प्रभारी दीप सिंह द्वारा कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गयी।
बीरेंद्र त्यागी
वार्ता
More News
मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

24 Apr 2024 | 9:53 PM

लखनऊ 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को आगरा, बरेली व शाहजहांपुर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें।

see more..
image