Saturday, Apr 20 2024 | Time 13:00 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


झांसी:चिकित्सक अपहरण कांड का खुलासा

झांसी10 फरवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश के झांसी में पिछले दिनों एक चिकित्सक के अपहरण कांड का पुलिस ने बुधवार को खुलासा किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दिनेश कुमार पी ने बुधवार को मामले का खुलासा करते हुए पिछले दिनों डॉ़ आर के गुरूख्शानी का अपहरण किया गया था लेकिन वह बदमाशों के चंगुल से भाग निकले और उन्हें सुरक्षित लाया गया । पुलिस लगातार अपहरणकर्ताओं की धरपकड़ के लिए काम कर रही थी इसी बीच सूचना मिली कि बदमाशों द्वारा पुनः डॉ़ गुरुबख्शानी को निशाना बनाया जा सकता है इस पर संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की चेकिंग किये जाने का आदेश दिया गया था। प्रभारी निरीक्षक सीपरी बाजार देवेन्द्र सिंह मय हमराह पुलिस बल के साथ शिवानी तिराहे पर व प्रभारी निरीक्षक रक्सा अमित गंगवार मय हमराह पुलिस बल के साथ पुनावली रक्सा तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान प्रभारी निरीक्षक रक्सा द्वारा पुनावली रोड में मोटर साईकिल पर सवार दो लोगों को चेकिंग के लिये रोका गया लेकिन वे मोटर साइकिल मोड़कर करारी की तरफ भागे। प्रभारी निरीक्षक रक्सा द्वारा सीसीआर पर संदिग्धों के भागने का मैसेज पास किया गया जिसे गम्भीरता से लेते हुये तत्काल प्रभारी निरीक्षक सीपरी बाजार को कार्यवाही किये जाने का आदेश दिया गया।
इस पर सीपरी बाजार पुलिस द्वारा भाग रहे मोटर साइकिल सवार बदमाशों को करारी पुल के पास घेराबन्दी की गयी। दोनों तरफ से घिरा देखकर मोटर साईकिल को मोड़ते समय दोनों युवक सड़क पर गिर गये। इस दौरान युवकों द्वारा सड़क किनारे पड़े रेलवे के स्लीपर की आड़ लेकर पुलिस बल पर फायर करना शुरू कर दिया गया। पुलिस ने जबाब में फायर किये। इस कार्रवाई में एक अभियुक्त के पैर में गोली लग गई और वह पकड़ा गया जबकि उसका साथी बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।
पकड़े गये युवक द्वारा अपना नाम राजवीर सिंह गुर्जर पुत्र स्वः कृपाल सिंह गुर्जर निवासी ग्राम लकारा थाना सीपरी बाजार झांसी बताया व अभियुक्त के पास से तमंचा व कारतूस, खोखा कारतूस बरामद किये गये है। घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। पकड़े गये युवक ने पूछताछ में बताया कि कुछ दिन पूर्व उसने अपने साथियों के साथ मिल कर झांसी में सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में हाईवे से डॉ़ आरके गुरूबख्शानी का अपहरण 25 लाख की फिरौती के लिए किया था परन्तु डा. गुरुबख्शानी मुरैना मध्य प्रदेश से भाग निकला,डाक्टर उनके तमाम राज जान गया था इसलिए वे लोग बीते रोज पुनः डाक्टर से वसूली व उसे धमकाने को जा रहे थे। उसने बताया कि वह दूध बेचने का कार्य करता है। हाइवे पर बादाम सिंह यादव पुत्र शिवचरन निवासी बासुदेव विहार थाना सीपरी बाजार की चाय पान की दुकान पर प्रतिदिन दूध देने के कारण उनकी गहरी दोस्ती हो गयी थी। उसने बादाम से काफी पैसा वाला कार्य किए जाने के सम्बन्ध में बातचीत की जिस पर बादाम ने भी अपने उपर 5 लाख रूपये का कर्जा होने की बात की।
उसने बताया कि हाईवे पर प्रतिदिन डॉक्टर टहलने आते हैं यदि उनका अपहरण कर लो तो काफी पैसा मिलेगा। जिस पर मैंने रेकी करके अपने अन्य साथी पुष्पेन्द्र गुर्जर पुत्र राजबहादुर निवासी एकारा थाना उन्नाव बालाजी दतिया व रामलखन गुर्जर पुत्र गब्बर सिंह निवासी हिगोनाखुर्द थाना सिविल लाइन जिला मुरैना मध्य प्रदेश के साथ मिल कर डाक्टर का अपहरण किया और उसे रामलखन की कार से मुरैना ले गये थे, वहां से डा.भाग निकला था। इसके बाद पुलिस द्वारा फरार अभियुक्तों बादाम सिंह व पुष्पेन्द्र गुर्जर की तलाश कर बुधवार को दबोच लिया गया। बाकी दो अभियुक्तों की तलाश की जा रही है। एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि यदि पुलिस मुठभेड़ नहीं होती तो मामला गंभीर हो सकता था। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों को दबोचने वाली पुलिस टीम को आईजी ने 50 हजार रुपए पुरस्कार देने की घोषणा की है।
सोनिया
वार्ता
More News
लाल अयोध्या का टाइटल लांच,भावुक हुये पहलाज निहलानी

लाल अयोध्या का टाइटल लांच,भावुक हुये पहलाज निहलानी

19 Apr 2024 | 9:46 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता व सेंसर बोर्ड के पूर्व चेयरमैन पहलाज निहलानी शुक्रवार को फिल्म ‘लाल अयोध्या’ के टाइटल लॉन्च के मौके पर भावुक हो गये।

see more..
2014 और 2019 के मुकाबले कम हुआ सहारनपुर में मतदान

2014 और 2019 के मुकाबले कम हुआ सहारनपुर में मतदान

19 Apr 2024 | 8:59 PM

सहारनपुर, 19 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश की सहारनपुर लोकसभा सीट पर 2009 और 2014 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार कम मतदान हुआ।

see more..
पश्चिम की हवा ने पहले चरण में कर दिया भाजपा का सफाया: अखिलेश

पश्चिम की हवा ने पहले चरण में कर दिया भाजपा का सफाया: अखिलेश

19 Apr 2024 | 8:57 PM

गौतमबुद्धनगर 19 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को दावा किया कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में ही पश्चिम की हवा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का सफाया कर दिया है।

see more..
image