Friday, Apr 19 2024 | Time 22:19 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


जेडीए, जनहित कार्यों को समय से पूरा कर जनता को दें लाभ:मंडलायुक्त

झांसी 11 फरवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश के झांसी मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने झांसी विकास प्राधिकरण (जेडीए) के तहत जनपद में कराये जा रहे कार्यों पर गहन चर्चा के बाद कहा कि काम समय से पूरे किये जाएं ताकि जनहित के कार्यों का लाभ आम जनता को मिल सके।
यहां आयुक्त सभागार में जेडीए की 80वीं अवस्थापना समिति की गुरूवार को बैठक में मंडलायुक्त ने कहा कि किये जा रहे कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये और कार्य के गुणवत्ता की समय-समय पर जांच की जाए। बैठक में झांसी विकास प्राधिकरण के 14 प्रस्तावों पर बिन्दुवार चर्चा की गयी और प्रस्तावों को कुछ सुधारों के साथ अनुमोदित किया गया। कलैक्ट्रेट परिसर प्रस्तावित आम जनता की सुविधा के दृष्टिगत सार्वजनिक बहुउददेश्यीय सामुदायिक भवन के निर्माण का कार्य कराया जाना है इसके लिए अवस्थापना निधि से अंशदान 50.00 लाख रुपये के स्थान पर 01 करोड़ रुपये अनुमोदित किये गये। मण्डलायुक्त ने कहा कि विभिन्न कार्यालय इस बहुउददेश्यीय भवन से संचालित होगे तो आमजन मानस को सीधा लाभ मिलेगा।
बैठक में मण्डलायुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) घटक एएचपी करारी-1 में निर्माणाधीन दुर्बल आय वर्ग (ईडब्ल्यूएस) आवासों में पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था के लिए रु 200.00 लाख तथा बाहरी जलापूर्ति के लिए रु 300.00 लाख कुल रु 500.00 लाख अवस्थापना मद से आरक्षित किये जाने के प्रस्ताव के स्थान पर अब उक्त धनराशि की मांग शासन से किये जाने का निर्णय लिया गया और शासन को मांग के लिए प्रस्ताव प्रेषित किये जाने के निर्देश दिये। बैठक में राजकीय राजमार्गो के किनारे 02 आधुनिक अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की जन सुविधाओं सहित शौचालय निर्माण कार्य के प्रस्तावों को अनुमोदित किये गये कार्य पर कुल रु 150.00 लाख धनराशि व्यय होगी। बैठक में एक अत्याधुनिक विश्वस्तरीय जनसुविधाओं शौचालय कानपुर रोड़ चार्जिंग स्टेशन के पास तैयार कराया जायेगा तथा दूसरे के लिये मण्डलायुक्त ने नगर निगम एवं प्राधिकरण को उपयुक्त स्थान चिन्हित किए जाने के निर्देश दिये।
अन्य जो प्रस्ताव अनुमोदित किये गये उनमें 66.50 लाख रुपये से वीरांगना नगर में सांई आस्था हास्पिटल से मेडिकल कालेज पुलिस चौकी के सामने तथा सड़क लम्बाई 400 मीटर का सुदृढीकरण के उक्त कार्य से आम जनमानस को लाभ तथा आवागमन सुलभ होगा। ईसाईटोला-2 खातीबाबा मोहल्ला में त्रिपाठी फार्म हाउस पुलिस से नहर तक सड़क सुदृढीकरण एवं नवनिर्माण कार्य जिसकी लम्बाई 1.12 किमी और अनुमानित लागत रु 201.00 लाख को अनुमोदित किया गया।बैठक में रु 223.00 लाख धनराशि से शिवपुरी रोड़ से गढ़ियागांव तक नहर के किनारे रोड़ के समानान्तर प्राधिकरण द्वारा निर्मित सड़क से गुजरने वाले व्यक्तियों की जीवन सुरक्षा हेतु क्रेश वैरियर लगाये जाने के कार्य को भी अनुमोदित किया गया ताकि भारी वाहनों के आवागमन से आमजन दुर्घटना के शिकार न हो। इसके अतिरिक्त रु 25.76 लाख से वार्ड नं-31 आईटीआई के पीछे हरीराम वाटिका से स्व यशवंत सिंह गौर के भवन तक इन्टरलाॅकिंग टाइल्स एवं नाली का निर्माण कार्य प्रस्तावित है, उक्त कार्य से जनमानस को आवागमन में सहूलियत मिलेगी, को अनुमोदित किया गया।
अन्य अनुमादित कार्य रामजानकीपुरम कालोनी में धनश्याम कुशवाहा के मकान से मेंहदी गार्डन, सिद्वेश्वर नगर आईटीआई के पीछे मस्जिद वाली गली से अवधेश शर्मा के भवन तक तक इन्टरलाॅकिंग टाइल्स एवं नाली मरम्मत कार्य, झांसी-ग्वालियर मार्ग पर स्थित सिद्वेश्वर मन्दिर के निकट सीसी रोड व नाली निर्माण कार्य, झांसी नगर में उन्नाव बालाजी मार्ग से ग्राम केशवपुर मुख्य सड़क से केशवधाम तक सड़क चैड़ीकरण एवं सदृढीकरण कार्य, सुभाषगंज मुख्य मार्ग से बाल्मीकि मन्दिर के निकट से होते हुये 100 मीटर सीसी सड़क का निर्माण एवं प्रकश व्यवस्था का कार्य के अतिरिक्त नगर के विभिन्न पार्को का सौन्दर्यीकरण कार्य भी शामिल है।इस मौके पर जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी, नगर आयुक्त अवनीश कुमार राय, उपाध्याक्ष जेडीए सर्वेश कुमार दीक्षित,मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार, सचिव जेडीए त्रिभुवन विश्वकर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
सोनिया
वार्ता
More News
2014 और 2019 के मुकाबले कम हुआ सहारनपुर में मतदान

2014 और 2019 के मुकाबले कम हुआ सहारनपुर में मतदान

19 Apr 2024 | 8:59 PM

सहारनपुर, 19 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश की सहारनपुर लोकसभा सीट पर 2009 और 2014 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार कम मतदान हुआ।

see more..
पश्चिम की हवा ने पहले चरण में कर दिया भाजपा का सफाया: अखिलेश

पश्चिम की हवा ने पहले चरण में कर दिया भाजपा का सफाया: अखिलेश

19 Apr 2024 | 8:57 PM

गौतमबुद्धनगर 19 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को दावा किया कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में ही पश्चिम की हवा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का सफाया कर दिया है।

see more..
उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर शाम पांच बजे तक 57.54 फीसदी मतदान

उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर शाम पांच बजे तक 57.54 फीसदी मतदान

19 Apr 2024 | 6:56 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर शुक्रवार शाम पांच बजे तक औसतन 57.54 प्रतिशत मतदान संपन्न हो चुका था।

see more..
बसपा की छठी सूची में नौ नये नाम, दो के नाम बदले

बसपा की छठी सूची में नौ नये नाम, दो के नाम बदले

19 Apr 2024 | 6:52 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने लोकसभा चुनाव के लिये शुक्रवार को उम्मीदवारों की छठी सूची जारी कर दी। नयी सूची में नौ उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है जबकि वाराणसी और फिरोजाबाद में उम्मीदवार बदले गये हैं।

see more..
image