Thursday, Apr 25 2024 | Time 13:18 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


राज्य भण्डारण निगम की क्षमता बढ़कर 40.62 एवं उपयोगिता 85.89 प्रतिशत:वार्मा

लखनऊ 12 फरवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा कहा कि प्रदेश में वर्ष 2016-17 में निगम की भण्डारण क्षमता 36.76 लाख मीट्रिक टन एवं उपयोगिता 78.78 प्रतिशत थी जौ वर्ष 2019-20 में भण्डारण क्षमता बढ़कर 40.62 एवं उपयोगिता 85.89 प्रतिशत हो गयी है।
श्री वार्मा ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि वर्ष 2016-17 में निगम की कुल आय 493.85 करोड़ एवं शुद्ध लाभ 45.65 करोड़ था। वर्ष 2019-20 में कुल आय 329.48 करोड़ एवं शुद्ध लाभ बढ़कर 101.76 करोड़ हो गया है। उन्होंने बताया कि निगम द्वारा अपने दोनों अंशधारियों यथा केन्द्रीय भण्डारण निगम एवं राज्य सरकार को बराबर लाभांश का भुगतान किया जा रहा है। वर्ष 2016-17 में दोनों को 1.18 करोड़ का अलग-अलग लाभांश दिया गया।
उन्होंने बताया कि भण्डारण क्षमता विस्तार के तहत 10.18 लाख मीट्रिक टन क्षमता का सृजन कराया जा रहा है जिसके तहत 01.50 लाख मीट्रिक टन साइलो निर्माण एवं 06.85 लाख टन पीईजी योजना के तहत गोदाम निर्माण, मण्डी परिषद से 36 मण्डी समितियों पर प्राप्त भूमि एवं निगम के दो भण्डारगृहों पर 5,000-5,000 मीट्रिक टन क्षमता के कुल 01.90 लाख टन क्षमता के गोदाम निर्माण कराये जा रहे हैं। (मण्डी समितियों में निर्मित क्षमता 0.65 लाख टन पीईजी योजना के तहत) उक्त के अतिरिक्त निगम के भण्डारगृहों के कैम्पस में पड़ी रिक्त भूमि पर 0.58 लाख मीट्रि टन क्षमता के गोदामों का निर्माण प्रस्तावित है।
त्यागी
जारी वार्ता
image