Friday, Apr 19 2024 | Time 06:19 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


सीतापुर में बदमाश बाइक सवार दंपत्तियों से जेवरात आदि लूटकर फरार

सीतापुर, 14 फरवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के सदरपुर क्षेत्र में रविवार शाम बदमाश बाइक सवार दंपत्तियों से जेवरात और नकदी आदि लूटकर फरार हो गये।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि महमूदाबाद-बिसवां मार्ग पर अफसेरिया हुसैनपुर के पास लुटेरों ने बाइक सवार दो दंपत्तियों को रोक कर जेवर व नकदी लूटकर फरार हो गये। घटना की सूचना मिलते ही सदरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ताल शुरू की।
उन्होंने बताया कि सदरपुर क्षेत्र के ग्राम संसारपुर निवासी रमेश चन्द्र की पुत्री गायत्री देवी की शादी बाराबंकी जिले के फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ररिया टाण्ड़ा निवासी प्रदीप कुमार के साथ हुई थी। गायत्री देवी रविवार शाम करीब चार बजे अपने पति के साथ बाइक से ससुराल जा रही थी। इसी बीच अफसेरिया हुसैनपुर के पास बिसवां-महमूदाबाद मार्ग पर सरैंया की ओर से आ रहे बाइक सवार दो लुटेरों ने तमंचे के बल पर दस हजार की नगदी और सोने के जेवरात लूट लिए । इसके अलावा लुटेरों ने एक और दम्पत्ति के साथ भी लूटपाट की । घटना की शिकार दम्पत्ति महमूदाबाद के चतुराबेहड़ रिश्तेदारी जा रहा था। पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है।
सं त्यागी
वार्ता
घटना को
अंजाम देने के बाद लुटेरे फरार हो गए। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक सदरपुर रणवीर सिंह मयफोर्स
मौके पर जा पहुंचे और घटना की जांच शुरू की। क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद रविशंकर प्रसाद ने
मौके पर पहुंच कर मुआयना कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-ंउचयनिर्देश दिये।
सीतापुर 14 फरवरी 2021 (वार्ता)। सीतापुर जिले के लहरपुर कस्बे के मोहल्ला बेहटी में आज सुबह
अज्ञात कारणों के चलते नाबालिग किशोर ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। बताते चलें कि तहसील
क्षेत्र के कुटी सुपौली निवासी वेद प्रकाश द्विवेदी के पुत्र हर्ष द्विवेदी उम्र 16 वर्ष ने कस्बे के
मोहल्ला बेहटी में किराये के मकान में फांसी लगा ली। हालत बिगड़ने पर परिजनो ने उसे सामुदायिक
स्वास्थ्य केन्द्र पहुॅचाया, जहाॅ डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन पुलिस को सूचित किये
बगैर शव को अपने साथ लेकर चले गये।
सीतापुर 14 फरवरी 2021 (वार्ता)। सीतापुर जिले के इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के बीबीपुर गाॅव
में रविवार की सुबह शौंच गये युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गयी। परिजनो की सूचना पर
मौके पर पहुॅची पुलिस ने -रु39याव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। जानकारी के अनुसार
थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव निवासी मोनू उम्र 18 वर्ष पुत्र कैलाश रविवार की सुबह शौंच को
निकला था, जिसकी तालाब में डूब कर मौत हो गयी। परिजनो के अनुसार मृतक मंदबुद्धि का था। शौंच
करते समय वह तालाब में फिसल गया, जब तक जानकारी हो पायी, तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी, जिसकी
सूचना पुलिस चैकी काजी कमालपुर को दी गयी। चैकी प्रभारी वि-रु39यवम्भर दयाल सिंह अपने हमराही पुलिस
बल के साथ घटनास्थल पहुॅचे। उन्होने -रु39याव को तालाब से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के
लिये भेज दिया है।
सीतापुर 14 फरवरी 2021 (वार्ता)। सीतापुर जिले के तम्बौर थाना इलाके के अहमदाबादगंज में
दवा लेने गई एक युवती को गांव के ही कुछ लोग बहला-ंउचयफुसला कर अपने घर ले गये। युवती के
परिजनों को जब इसका पता चला, तो मौके पर पहुॅचे, जहाॅ उनके साथ मारपीट की गयी। इस बाबत युवती
के चाचा की तहरीर पर पुलिस ने सलीम, भगतू व मुनिया निवासीगण अहमदाबादगंज के खिलाफ धारा 366,
506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सीतापुर 14 फरवरी 2021 (वार्ता)। सीतापुर जिले की शहर कोतवाली पुलिस ने हत्या के प्रयास में
वांछित चल रहे बीस हजार के कुख्यात ईनामी बदमाश कल्लू गद्दी पुत्र हसई गद्दी निवासी ग्राम रामनगर
को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक तमंचा, तीन जिन्दा कारतूस भी बरामद
करने का दावा किया है। बताते चलें कि एसपी आरपी सिंह के निर्देश पर वांछित अपराधियों की धरपकड़
अभियान के तहत नगर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान बहुगुणा तिराहे से बीस हजार के ईनामिया
कल्लू गद्दी पुत्र हसई गद्दी निवासी ग्राम रामनगर को बंदी बनाया। उसके कब्जे से एक तमंचा व तीन
कारतूस 315 बोर बरामद हुए। आरोपी को गिरफ्तार करने में उपनिरीक्षक ऋषभ यादव तथा उनकी पुलिस
टीम का सहयोग रहा। आरोपी के विरूद्ध कुल बीस आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।
सीतापुर 14 फरवरी 2021 (वार्ता)। सीतापुर जिले के एसपी आरपी सिंह के निर्देश पर चलाये जा रहे
अभियान के तहत सदरपुर पुलिस ने बीस हजार के ईनामिया एवं जिला बदर अभियुक्त बाबूराम लोनिया पुत्र
मैकू लोनिया निवासी ग्राम शिवपुर देवरिया को देशी अद्धी बंदूक व दो जिन्दा कारतूस 12 बोर के
साथ गिरफ्तार किया। एसपी ने उस पर बीस हजार का ईनाम घोषित किया था। उधर थानगांव पुलिस ने
गैंगेस्टर एक्ट में वांछित रंजीत कुमार, सूरज कुमार व भद्धे उर्फ सिराजुद्दीन को भी गिरफ्तार किया
है। ईनामिया बदमाश की गिरफ्तारी में सदरपुर के प्रभारी निरीक्षक रनवीर सिंह, उपनिरीक्षक उमानाथ
यादव आदि का सहयोग रहा। ईनामिया बदमाश पर कुल पन्द्रह आपराधिक मामले दर्ज हैं। थाना इमलिया
सुल्तानुपर व कमलापुर पुलिस ने तीन वांछित वारंटियो को गिरफ्तार किया।
सीतापुर 14 फरवरी 2021 (वार्ता)। रामजन्मभूमि समर्पण निधि संग्रह कर रहे दिल्ली के मंगोलपुरी
इलाके के युवक रिंकू शर्मा की हत्या से हिन्दू संगठनो में खासा उबाल है। रिंकू शर्मा के
हत्यारों को फांसी की सजा दिलाये जाने, उसके परिवारीजनों को सरकारी नौकरी तथा एक करोड़ रूपये
का मुआवजा प्रदान किये जाने की माॅग को लेकर आज हिन्दू संगठनों ने तहसील मुख्यालयों पर
प्रदर्शन कर प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। सिधौंली संवाददाता के अनुसार दिल्ली में
विहिप कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की हत्या के विरोध में विहिप के दर्जनो सदस्य आज सिधौली तहसील पहुँचे
और राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा, जिसमें रिंकू -रु39यार्मा के हत्यारों को
फांसी दिलाये जाने की मांग की। विहिप के जिला संयोजक धर्मेन्द्र सिंह के नेतृत्व में दर्जनो
कार्यकर्ता तहसील में नारेबाजी करते हुए पहुंचे और नायब तहसीलदार सुखवीर सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए
रिंकू -रु39यार्मा के हत्यारो को फांसी दी जाने की मांग की। धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से
अलगाववादी धर्म निरपेक्षवादी जेहादी धर्मान्तरण करवाने वाले लोगों द्वारा लगातार हिंदुओ की
हत्या की जा रही है, इसका उदाहरण हैदराबाद में डा.प्रियंका रेड्डी व पंजाब में विधु जैन की हत्या
प-िरु39यचम बंगाल के बन्धु गोपाल पाल की सपरिवार जैसे हत्यायें है। संगठन के सदस्यों ने रिंकू -रु39यार्मा की
हत्या में दिल्ली सरकार को जवाबदेह बनाने की मांग करते हुए हत्यारो को फांसी व रिकू -रु39यार्मा के
परिवार को नौकरी व एक करोड़ का मुवावजा दिए जाने की मांग की। इस अवसर पर अनूप मिश्रा, उपेंद्र
त्रिपाठी, भानु प्रताप, विजय मौर्य, आदित्य त्रिपाठी, -िरु39यावम मिश्रा, दिग्विजय -रु39याुक्ल, लवले-रु39या पाण्डेय, निती-रु39या
बाजपेई, लवकु-रु39या पाण्डेय, ट्विंकल तिवारी, रामगोपाल मिश्रा, अमन दीक्षित, हरि-रु39यांकर मिश्र आदि मौजूद
रहे। रेउसा संवाददाता के अनुसार रामजन्मभूमि समर्पण निधि संग्रह कर रहे दिल्ली के मंगोलपुरी
इलाके में युवक की एक धर्म वि-रु39यो-ुनवजया के लोगों द्वारा निर्मम हत्या के आरोपियों को कठोर सजा
दिलाये जाने की मांग को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रेउसा चैराहे से जुलूस की -रु39याक्ल में
नारेबाजी करते हुए थाना परिसर रेउसा पहुॅच कर रा-ुनवजयट्रपति के नाम ज्ञापन प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार
राय को सौंपा। बजरंग दल कार्यकर्ताओं का आरोप है कि एक धर्म वि-रु39यो-ुनवजया के लोग जेहाद के नाम पर
निर अपराध लोगों की हत्यायें कर रहे हैं और पुलिस द्वारा ऐसे अपराधी लोगों के विरुद्ध लचर रवैया
अपनाया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान संदीप अवस्थी दुर्गे-रु39या मिश्र अ-रु39याोक कुमार गुप्ता नरेंद्र -रु39याुक्ल
अमित गुप्ता अनूप सक्सेना उदय प्रताप अवस्थी अनेक पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे। लहरपुर संवाददाता
के अनुसार हिन्दू संगठनो ने दिल्ली में बजरंग दल कार्यकर्ता रिंकू शर्मा के हत्यारों को फांसी
दिये जाने और उसके परिवार के एक सदस्य को नौकरी तथा एक करोड़ की आर्थिक सहायता दिये जाने की
माॅग को लेकर आज राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार मदन मोहन वर्मा को सौंपा। ज्ञापन देने
वालों में बजरंग दल, भारतीय जनता पार्टी, भारतीय जनता युवा मोर्चा, अखिल भारतीय विद्यार्थी
परि-ुनवजयाद, वि-रु39यव हिंदू परि-ुनवजयाद, रा-ुनवजयट्रीय स्वयं सेवक संघ, हिंदू युवा वाहिनी, वि-रु39यव हिंदू महासंघ के
कार्यकर्ता शामिल थे। इस दौरान राजे-रु39यवर दयाल रस्तोगी, मुकुंदी लाल त्रिवेदी, वीरेंद्र पुरी, राज दीपक
खरे, बंसीधर पाठक, अनुराग मिश्रा, अमित पाठक, आ-रु39याुतो-ुनवजया मिश्र सहित भारी संख्या में विभिन्न संगठनों
के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।
More News
कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया पदाधिकारी को हाइजैक करने का आरोप

कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया पदाधिकारी को हाइजैक करने का आरोप

18 Apr 2024 | 10:46 PM

लखनऊ, 18 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि उनकी पार्टी के सह संयोजक विकास अग्रहरि को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ कार्यकर्ता जबरन ले गये और उनके गले में भाजपा का अंगवस्त्र पहला कर फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दी।

see more..
जेवर में तैयार है एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट: योगी

जेवर में तैयार है एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट: योगी

18 Apr 2024 | 10:44 PM

बुलंदशहर 18 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट जेवर में बनकर तैयार है और जल्द ही एयरपोर्ट पर ट्रायल शुरू हो जाएगा जिससे क्षेत्र के लोगों को सुविधा के साथ रोजगार मिलेगा।

see more..
भाजपा सरकार में युवा कर रहे आत्महत्या: अखिलेश

भाजपा सरकार में युवा कर रहे आत्महत्या: अखिलेश

18 Apr 2024 | 10:40 PM

कन्नौज 18 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार में युवाओं को नौकरियां नहीं मिल रहीं जिसकी वजह से नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं।

see more..
संविधान बचाने के लिये वोट दें: अखिलेश

संविधान बचाने के लिये वोट दें: अखिलेश

18 Apr 2024 | 10:35 PM

लखनऊ 18 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मतदाताओं से अपील की कि वे लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिये शुक्रवार को पहले चरण के चुनाव में अधिकाधिक मतदान कर इंडिया समूह के प्रत्याशियों को विजयी बनायें।

see more..
image