Friday, Mar 29 2024 | Time 15:59 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


वाराणसी में अवकाश के दिन भी कुछ मामलों की सुनवाई करेंगे मजिस्ट्रेट

वाराणसी,16 फरवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में वाराणसी के सभी थाना क्षेत्रों के मजिस्ट्रेट अब अवकाश के दौरान भी अपने क्षेत्र की दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107, 116, 151 निस्तारण करेंगे।
आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि जिला मजिस्ट्रेट कौशल राज शर्मा ने इस संबंध में आदेश दिया है। अवकाश के दौरान जिले के सभी थानों के चालानी रिपोर्ट एवं गिरफ्तार व्यक्तियों को एक ही मजिस्ट्रेट के यहां पेश किए जाने के कारण कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। संबंधित थानों से आने वाले व्यक्तियों, गिरफ्तार व्यक्तियों एवं रिमांड में होने वाली कठिनाइयों और बाद में उन सभी चालानी रिपोर्ट को कार्यालयों में भेजने में होने वाले विलंब के दृष्टिगत पुरानी व्यवस्था समाप्त की गई है।
उन्होंने बताया कि रिमांड मजिस्ट्रेट की व्यवस्था समाप्त करते हुए संबंधित मजिस्ट्रेट यथा-अपर नगर मजिस्ट्रेट (प्रथम) थाना लंका, भेलूपुर एवं मंडुआडीह, अपर नगर मजिस्ट्रेट(दृतीय) थाना चौक, दशाश्वमेध एवं लक्सा, अपर नगर मजिस्ट्रेट (तृतीय) थाना चेतगंज,जेतपुरा एवं सिगरा, अपर नगर मजिस्ट्रेट (चतुर्थ) थाना कैंट, सारनाथ, लालपुर पांडेपुर, पर्यटक थाना, शिवपुर, अपर नगर मजिस्ट्रेट (पंचम) थाना कोतवाली, आदमपुर, रामनगर एवं महिला थाना, उप जिला मजिस्ट्रेट सदर थाना लोहता, चौबेपुर, चोलापुर एवं रोहनियां, उप जिला मजिस्ट्रेट पिंडरा थाना सिंधोरा, फूलपुर एवं बड़ागांव तथा उप जिला मजिस्ट्रेट राजातालाब थाना मिर्जामुराद, जंसा एवं कपसेठी द्वारा ही अवकाश के दिनों में भी अपने-अपने थानों की चालानी रिपोर्ट धारा 107, 116, 151 दं0प्र0सं0 प्राप्त कर विधि सम्मत निस्तारण कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि किसी मजिस्ट्रेट के अवकाश पर होने की दशा में उनके लिंक अधिकारी द्वारा उक्त कार्य संपादित किये जाने के लिए भी निर्देशित किया गया है।
बीरेंद्र त्यागी
वार्ता
More News
यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

28 Mar 2024 | 11:53 PM

लखनऊ, 28 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नौ जिलों के आठ लोकसभा क्षेत्रों के लिए अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी गई, जिसके साथ ही इन क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

see more..
image